भोपालमध्य प्रदेश

महाकाल दर्शन को आए 6 श्रद्धालु शिप्रा नदी में बहे, रेस्क्यू टीम ने बचाई जान

महाकाल दर्शन को आए 6 श्रद्धालु शिप्रा नदी में बहे, रेस्क्यू टीम ने बचाई जान

​भोपाल,यशभारत: महाकाल दर्शन के लिए उत्तर प्रदेश से आए 6 श्रद्धालुओं की जान शनिवार सुबह उस समय संकट में पड़ गई, जब वे उज्जैन के रामघाट पर स्नान करते समय शिप्रा नदी के तेज बहाव में फंस गए। हालांकि, मौके पर मुस्तैद एसडीआरएफ, होमगार्ड और मां शिप्रा तैराक दल की टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। घटना का वीडियो भी सामने आया है।

download

अचानक बढ़ा नदी का जल स्तर
​यह घटना शनिवार सुबह की है। उज्जैन, देवास और इंदौर में हुई भारी बारिश के कारण शिप्रा नदी का जल स्तर अचानक बढ़ गया था, जिससे रामघाट पूरी तरह जलमग्न हो गया और नदी तेज बहाव में बह रही थी।
​यूपी से आए ये श्रद्धालु स्नान कर रहे थे, लेकिन गहराई का अंदाजा न लगने के कारण वे अचानक बहाव में खिंचे चले गए और बहने लगे।

1759575880 download (2)

​रेस्क्यू ऑपरेशन: 100 मीटर दूर से बचाया
​घाट पर मौजूद रेस्क्यू टीम ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल कार्रवाई की। टीम ने चार श्रद्धालुओं को आरती स्थल के पास से और बाकी दो को करीब 100 मीटर दूर रामघाट चौकी के सामने से सफलतापूर्वक बाहर निकाला। इस त्वरित बचाव कार्य के कारण एक बड़ा हादसा टल गया।

download 1 2

प्रशासन की अपील: स्नान से बचें
​शिप्रा नदी के लगातार बढ़ते जल स्तर को देखते हुए, प्रशासन ने श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों से रामघाट और अन्य घाटों पर स्नान न करने की अपील की है। एसडीआरएफ और होमगार्ड की टीमें नदी किनारों पर कड़ी निगरानी बनाए हुए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button