छिंदवाड़ा में 6 बच्चों की मौत का खुलासा, कफ सिरप से हुई किडनी फेल
दो ब्रांडों की बिक्री पर लगाई रोक

छिंदवाड़ा,यशभारत। छिंदवाड़ा जिले में बच्चों की रहस्यमयी मौतों का राज अब सामने आने लगा है। बीते दिनों किडनी फेल होने से 6 मासूमों की मौत हो चुकी थी। अब जांच में सामने आया है कि बच्चों की किडनी कफ सिरप पीने से फेल हुई। सिरप में डायएथिलीन ग्लायकॉल नामक केमिकल की गड़बड़ी की आशंका जताई गई है। इसी के चलते कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने जिले में Coldrif (कोल्ड्रिफ) कफ सिरप की बिक्री पर तुरंत प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है। उन्होंने पेरेंट्स, डॉक्टरों और मेडिकल संचालकों को एडवाइजरी जारी कर सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
कब शुरू हुआ मामला?
दरअसल 20 सितंबर के बाद से छिंदवाड़ा के अलग-अलग इलाकों में कई बच्चों को सर्दी-खांसी और बुखार की शिकायत आने के बाद इलाज के दौरान उन्हें ये कफ सिरप दिए गए। इसके बाद कुछ ही दिनों में कई बच्चों को यूरिन आना बंद हो गया और हालत बिगड़ने पर उन्हें छिंदवाड़ा और नागपुर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान 6 बच्चों की मौत हो गई।
मामले में कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने बताया अब तक कि जांच और बायोप्सी रिपोर्ट्स इस ओर इशारा कर रही हैं कि बच्चों की किडनी दवा की वजह से फेल हुई है। पानी या किसी इन्फेक्शन में ऐसा कुछ नहीं मिला। आईसीएमआर दिल्ली की टीम ने मौके पर जाकर जांच की है। बच्चों के ब्लड सैंपल पुणे के वायरोलॉजी इंस्टीट्यूट भेजे गए थे, जिनमें किसी वायरस या बैक्टीरिया की पुष्टि नहीं हुई। इसलिए ड्रग की वजह से किडनी फेल होने की संभावना ज्यादा है।







