जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

जबलपुर आरडीयू उपकुलसचिव के खिलाफ पोस्टरबाजी: मिश्रा जी.. कहां..कहां.. सेटिंग बनाओगे.. आपका.. जाना तो तय है

जबलपुर, यशभारत। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में बीते दिन छात्रों द्वारा किया गया विरोध प्रदर्शन अब पोस्टरबाजी तक पहुंच गया है। छात्रों ने विवि की दीवारों पर उपकुलसचिव दीपेश मिश्रा के खिलाफ पोस्टर छिपकाएं है जिसमें लिखा गया है कि मिश्रा जी.. कहां..कहां.. सेटिंग बनाओगे.. आपका.. जाना तो तय है। छात्रों के इस विरोध प्रदर्शन के बाद विवि में गहमागहमी मच गई है।

304

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव को हटाने की मांग को लेकर छात्र संगठन के प्रदर्शन ने तेजी पकड़ ली है। कुछ दिन पूर्व विश्वविद्यालय में प्रदर्शन के दौरान पुलिस और छात्रों के बीच में हल्की झूमाझटकी भी देखने को मिली।छात्र संगठन उपकुलसचिव पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उन्हें पद से हटाने की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने आरोप लगया था कि उपकुलसचिव ने गलत तरीके से कुछ कॉलेजों को मान्यता दी है।

305

छात्र संगठन कहना है कि जिन कालेजों को मान्यता दी गई है वह सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन पर खरे नहीं उतरते हैं। इसके बावजूद ऐसे कॉलेजों को उपकुलसचिव ने मान्यता दे दी। कुलसचिव को हटाने की मांग को लेकर संगठन के छात्रों ने बुधवार की रात को विश्वविद्याल की दीवार और मुख्य द्वार और विभागों के दरवाजों पर उपकुलसचिव को हटाने के पर्चे और पंपलेट लगाये गये। पर्चों में कुलसचिव की तस्वीर के साथ पद से हटाने के नारे भी लिखे हुये है।

306

 

यहां-यहां लगे उपकुलसचिव के खिलाफ पोस्टर
छात्र संगठन ने उपकुलसचिव दीपेश मिश्रा के खिलाफ विवि के मुख्य गेट, दो नंबर गेट, लायब्रेरी, सभी विभाग के मुख्य दरवाजों में पोस्टर छिपकाए गए हैं। इसके अलावा विवि की दीवारों पर भी पोस्टर छिपकाए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button