31 मई को पीएम करेंगे भोपाल- इंदौर मेट्रो का लोकार्पण ,

31 मई को पीएम करेंगे भोपाल- इंदौर मेट्रो का लोकार्पण इंदौर।
इंदौर के राजबाड़ा में हुई डां मोहन सरकार की कैबिनेट बैठक की जानाकारी देते हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि 31 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं। इस दौरान वे इंदौर भोपाल मेट्रो का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान भोपाल में महिला सम्मेलन भी आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन को भी पीएम मोदी संबोध्ाित करेंगे। इस सम्मतेलन में प्रदेशभर की करीब दो लाख महिलाएं शामिल होंगी। उनहेंने बताया कि बैठक में 2-3 शहरों को शामिलकर विकास के काम के लिए इंदौर भोपाल- जबलपुर – ग्वालियर मेट्रोपोलिटन विकास प्राधिकरण बनाने का फैसला किया गया है। इसके चैयरमैन मुख्यमंत्री होंगे। यह प्राधिकरण भविष्य की आवश्यकताओं के हिसाब से काम करेगा। इसके अलावा ओंकारेश्वर में संस्कृति का बड़ा केंद्र बनाने का भी निर्णरू किया गया है।