विदेश

भयंकर भूकंप से कांपा फिलीपींस,रिक्टर स्केल पर 7.2 रही तीव्रता,सुनामी का अलर्ट जारी

लोगों को ऊंचे स्थानों पर जाने की सलाह

फिलीपींस में शुक्रवार सुबह भूकंप आया और धरती कांप गई. लोगों ने भूकंप के तेज झटके महसूस किए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.2 रही है, जिसके चलते समुद्र में एक मीटर से ऊंची-लहरें उठने और सुनामी आने की चेतावनी जारी की गई है. हालांकि भूकंप से अभी तक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन फिलीपींस के भूकंप वैज्ञानिकों ने लोगों को ऑफ्टरशॉक्स के लिए तैयार रहने को कहा है.

लोगों को ऊंचे स्थानों पर जाने की सलाह

बता दें कि मिंडानाओ और आस-पास के इलाकों में रहने वालों को समुद्री लहरें नुकसान पहुंचा सकती हैं, इसलिए समुद्र तट के किनारे रहने वाले लोगों को ऊंचे स्थानों पर चले जाने के लिए कहा गया है. क्योंकि इतना शक्तिशाली भूकंप आने से लोग डरे हुए हैं और वे अपने घरों से बाहर निकल आए हैं. पुलिस-प्रशासन और राहत बचाव दल की टीमें फील्ड में उतर गई हैं. क्योंकि कुछ जगहों पर घरों और इमारतों में दरारें आने की खबरें हैं.

अलग-अलग जगह अलग-अलग रही तीव्रता

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, फिलीपींस के दक्षिणी द्वीप मिंडानाओ क्षेत्र में भूकंप आया. स्थानीय समय के अनुसार, आज 10 अक्टूबर 2025 दिन शुक्रवार को करीब 9 बजकर 43 मिनट पर भूकंप से धरती कांपने लगी. यूरोपीय-भूमध्यसागरीय भूकंपीय केंद्र (EMSC) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 7.4 मापी गई है, जबकि फिलीपींस की भू-भौतिकीय एजेंसी फिलवोल्क्स ने तीव्रता 7.6 रिकॉर्ड की है. फिलीपींस के दावाओ ओरिएंटल प्रांत के मनाय शहर के पास समुद्र में 10 से 58 किलोमीटर की गहराई में भूकंप का केंद्र मिला है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button