दरवाजे से निकलते हैं और खिड़की से घुसते हैं प्रयागराज में कुम्भ के आखिरी स्नान के लिए गाड़ियों में भारी भीड़

जनरल स्लीपर और एसी कोच सभी की हालत बराबर
जबलपुर यशभारत।
महाकुंभ में संगम स्नान को लेकर लोगों में इतना उत्साह है कि उन्हें बाथरूम में भी एसी जैसी फिलिंग आ रही है। जबलपुर से होकर प्रयागराज जाने वाली हर ट्रेन की यही कहानी है। बता दें कि प्रयागराज में कुम्भ का आज महाशिवरात्रि को समापन हो रहा है । जिसके चलते महाशिवरात्रि के दिन संगम स्नान करने के लिए ट्रेनों के बाथरूम के अंदर तक यात्री भरे हुए हैं। कोचों की हालत ऐसी है जनरल स्लीपर और एसी सभी बराबर हैं। यशभारत ने जब स्टेशन पहुंच कर जायजा लिया तो यात्रियों की परेशानियां सामने आई। कुछ यात्री तो ट्रेन गार्ड से यह कहते मिले की साहब हम को यहीं बैठाल लीजिए किसी कोच में अंदर जाने की गुंजाइश नहीं है।
गेट से नहीं मिली जगह तो खिड़की से खुश रहे यात्री
प्रयागराज महाकुंभ के आखिरी स्नान करने के लिए ट्रेनों में इतनी अधिक भीड़ चल रही है कि यात्रियों को जहां जगह मिल रही वही खड़े हो रहे हैं। ट्रेनों के गेट इतने अधिक यात्रियों से भरे हैं कि यदि यात्री एक बार ट्रेन से बाहर आ जाए तो उसको अपनी जगह तक पहुंचाना बहुत ही टेढ़ी खीर है। ऐसा ही नजारा जबलपुर रेलवे स्टेशन देखने को मिला जब प्रयागराज की ओर जाने वाली एक ट्रेन इतनी अधिक खचाखच भरी हुई थी की यात्री गेट से किसी को अंदर नहीं जाने दे रहे थे। इसके बाद कुछ यात्री इमरजेंसी गेट से अपनी जान को जोखिम में डालकर अंदर घुस रहे थे।
ट्रेन रुकते ही बाहर होने लगे बाथरूम
कोच के अंदर भीड़ इतनी अधिक की जो यात्री जहां पर बैठा या खड़ा है वह अपनी जगह से हिलने तैयार नहीं ऐसी स्थिति में जिन यात्रियों को बाथरूम जाना है उनके लिए बहुत बड़ी मुसीबत हो रही है। ऐसी स्थिति में यात्री किसी प्रकार कोच से नीचे आकर बाथरूम करने की लाइन लगाए दिखाई दिए।यात्रियों ने तो यहां तक बताया कि वह 12 घंटे से खड़े होकर अपनी गंतव्य की यात्रा कर रहे हैं।