एक तरफ रात में पुलिस चौकसी का दावा, वहीं दूसरी तरफ युवक की हत्या , गोली चलने की भी वारदात आई सामने
जबलपुर यश भारत।पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह द्वारा थाने में लिस्टिड गुण्डा एवं निगरानी बदमाशों की गुण्डा परेड कराई जा रही थी । पुलिस अधीक्षक का थानों में रात्रिकालीन निरिक्षण भी जारी था वहीं दूसरी तरफ घमापुर में हत्या की घटना सामनेआई है जिसमें एक 25 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई है। घमापुर थाना अन्तर्गत रात्रिकालीन 12.35 मिनट पर नवीन दुर्गा मंदिर के पास 25 वर्षीय कांचघर निवासी राकेश गोंटिया की हत्या कर दी है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक कुछ युवकों के साथ झगड़ा करने गया था जहां पर नियत स्थान पर मौजूद कुछ युवकों से मारपीट की गई और इसी लड़ाई में युवक की मौत हो गई है। पुलिस द्वारा मामले को लेकर साफ़ तौर पर स्पष्ट नहीं किया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले में अभी जांच जारी है।
हत्या सिर पर पत्थर पटकने से हुई या गोली चलने से, स्पष्ट नहीं –वहीं घटना को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मारपीट के बीच में कहीं ना कहीं गोली चलने की वारदात भी हुई अर्थात युवक की मौत गोली लगने से भी हो सकती है परंतु वही पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह बात सामने आई है कि सिर पर पत्थर पटकने से भी हत्या हो सकती है। पूरे मामले में सारी बातें जांच के बाद भी स्पष्ट हो पाएंगी।
गुंडा परेड व पुलिस चौकसी का उड़ा मजाक-जिस प्रकार अपराधों की रोकथाम व शांति व्यवस्था बनाये रखने शहर व देहात पुर के थानों में लिस्टेड गुण्डा, बदमाशों व निगरानीशुदा बदमाशों को बुलाकर ने उनकी प्रोफाइल व फोटो अपडेट करने परेड कराई गई। इस दौरान थाना प्रभारियों ने लिस्टेड गुण्डा, बदमाशों व निगरानी शुदा बदमाशों के प्रोफाइल में मोबाइल नंबर व फोटो अपडेट किया। इसके अलावा गुण्डाबदमाशों के जीवन यापन के संबंध में सघन पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किये। थाना प्रभारियों ने गुण्डा,बदमाशों को हिदायत दी कि अशांति का माहौल निर्मित करने व अनतिक गतिविधियों में लिप्त होने पर बंध पत्र की राशि जमा कराई जाएगी , जिलाबदर व एनएसए की कार्रवाई भी की जाएगी। वहीं दूसरी तरफ आज की रात्रिकालीन हत्या की घटना पुलिस की चौकसी का जमकर मजाक उड़ाया है।