Multibagger Stock सोने की चिड़िया है ये स्टॉक! एक लाख के बने 35 लाख, खूब बढ़ाया पैसा जाने इस शेयर की डिटेल्स
Multibagger Stock सोने की चिड़िया है ये स्टॉक! एक लाख के बने 35 लाख, खूब बढ़ाया पैसा जाने इस शेयर की डिटेल्स आपको इसकी जानकरी के लिए बता देते है की यह की शेयर बाजार में इन्वेस्ट करने वाले कुछ-कुछ निवेशकों के हाथ में बहुत बार ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक लग जाते हैं। जी हां और यह जो उनके कुबेर का खजाना साबित होते हैं। यह स्टॉक्स इन्वेस्ट करने को पैसे को पंख लगा देते हैं। जी हां और अब यह देखते ही देखते बना देते है उनको लखपति-करोड़पति बना देते हैं। और यह जय बालाजी इंडस्ट्रीज लिमिटेड का शेयर भी निवेशकों के लिए पारस पत्थर साबित हुआ है। और यह पांच साल पहले ही इस शेयर में लगाए गए 50 हजार रुपये अब बढ़कर के 18 लाख हो चुके हैं। आगे की डिटेल्स आप यहाँ देख सकते है।
यह जय बालाजी इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने साल 1999 में बनी थी। और यह स्टील-स्पॉन्ज आयरन कामकाज में लगी कंपनी में सितंबर 2023 तक के आंकड़ों के मुताबित, प्रमोटर की हिस्सेदारी 60.02 फीसदी और यह एफआईआई की 0.76 फीसदी और पब्लिक होल्डिंग 17.46 फीसदी थी। जी हां और यह मल्टीबैगर शेयर का 52-हफ्ते लो 39.5 रुपये है। और उसके जबकि 52-हफ्ते हाई लेवल 641.90 रुपये है। जिसके पिछले कारोबारी साल में शुक्रवार 24 नवंबर को जय बालाजी इंडस्ट्रीज का शेयर 593 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था।
खूब बढ़ाया पैसा
इसके लिए आपको बता देते है की यह पिछले एक साल में जय बालाजी इंडस्ट्रीज के शेयर ने पैसे लगाने वाले को 1346 फीसदी मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। जी हां और इस अवधि में यह शेयर 41 रुपये से बढ़कर के 593 रुपये को पार कर गया है। और यह पिछले छह महीनों में इस शेयर ने पैसे लगाने वाले को 630 फीसदी रिटर्न दिया है। जी हां और इसने अब तक यह शेयर निवेशकों को लगभग से 950 फीसदी का मुनाफा दे चुका है। और यह लॉन्ग टर्म में भी इस स्टॉक से निवेशकों को खूब मुनाफा हुआ है। और इसने पांच साल में इस शेयर की कीमत में 3388 फीसदी का तगड़ा इजाफा हुआ है।
यह भी पढ़े;-
टोयोटा मार्केट में ला रही ये 3 धांसू SUV, आपने हाइब्रिड इंजन के साथ टाटा महिंद्रा की कर देगी छुट्टी
Multibagger Stock सोने की चिड़िया है ये स्टॉक! एक लाख के बने 35 लाख, खूब बढ़ाया पैसा जाने इस शेयर की डिटेल्स