ओ तेरी की! आ रहा है 25 जुलाई को OPPO K11 5G का स्मार्टफोन, Snapdragon 782G, 12GB RAM के साथ बजट की होगी कीमत Oppo जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन Oppo K11 लेकर आ रही है। Oppo K11 चीनी बाजार में OnePlus Nord CE 3 का आगामी रीब्रांड है। ओप्पो का नया स्मार्टफोन 25 जुलाई को लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने लॉन्च से पहले ही स्मार्टफोन की जानकारी साझा करनी शुरू कर दी है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!ओ तेरी की! आ रहा है 25 जुलाई को OPPO K11 5G का स्मार्टफोन, Snapdragon 782G, 12GB RAM के साथ बजट की होगी कीमत

रैम और स्टोरेज जैसी कई जानकारियों का खुलासा किया गया है। इसकी अधिकतम क्लॉक स्पीड 2.7GHz है और इसने AnTuTu बेंचमार्क पर 719,702 स्कोर हासिल किया है। टीजर से यह भी कंफर्म होता है कि फोन 12GB रैम और 512GB स्टोरेज से लैस होगा। रैम को वर्चुअल रैम के जरिए 8 जीबी तक और इंटरनल स्टोरेज को एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा सेटअप की बात की जाए तो Oppo K11 में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX890 कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी और वीडियो कॉलिंग का कैमरा दिया गया है।
ओ तेरी की! आ रहा है 25 जुलाई को OPPO K11 5G का स्मार्टफोन, Snapdragon 782G, 12GB RAM के साथ बजट की होगी कीमत
Oppo K11 में 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट है। बैटरी बैकअप की बात की जाए तो इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
यह भी पढ़े :-
EPFO APDATE के जरिये अब कर्मचारी की मौत के बाद पत्नी को भी मिलेगा इस पेंशन का फायदा, पढ़िए ये जानकारी
ओ तेरी की! आ रहा है 25 जुलाई को OPPO K11 5G का स्मार्टफोन, Snapdragon 782G, 12GB RAM के साथ बजट की होगी कीमत