अपने बड़े परिवार को बड़ी कार Force Citiline 10 सीटर में घुमाये, रास्ते कैसे भी आये माइलेज की चिंता के बिना

अपने बड़े परिवार को बड़ी कार Force Citiline 10 सीटर में घुमाये, रास्ते कैसे भी आये माइलेज की चिंता के बिना अभी के समय में मार्केट में एक से बढ़कर एक दिन बा दिन शामिल हो रही है। छोटी फैमिली के लिए तो हर एक कार बनी हुई है लेकिन जिसकी फॅमिली बड़ी है उसका क्या, इसी को देखते हुए वाहन निर्माता कंपनी Force Motors ने बीते कुछ दिनों पहले अपनी पहली 10-सीटर पैसेंजर कार भारतीय बाजार में लॉन्च की। इसका नाम Force Citiline है। बताया जा रहा है कि फैमिली के हिसाब से ये कार बहुत ही बेहतरीन है।
अपने बड़े परिवार को बड़ी कार Force Citiline 10 सीटर में घुमाये, रास्ते कैसे भी आये माइलेज की चिंता के बिना

Force Citiline 10 Seatar Engine
अब आपको इसके इंजन के बारे में बताये तो आपको बता दे की Force Citiline 10 Seatar में 2.6 लीटर डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 91hp की पावर और 250 Nm का अधिकतम पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन जोड़ा गया है। Force Citiline में 63.5 लीटर फ्यूल टैंक दिया गया है।
यह भी पढ़िए :- 7 Seater Car जल्द मार्केट मे आ रही यह यह बेहतरीन कार बेहद ही शानदार फीचर्स और स्टाइलिश लुक के साथ जानिए इसके प्राइस
Force Citiline 10 Seatar features

इस एमयूवी में सभी चारो दरवाजे पावर विंडो, पावर स्टीयरिंग, आगे और पीछे बैठने वाले लोगों के लिए अलग एसी, एबीएस और ईबीडी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इस गाड़ी में इंडिपेंडेंट डबल विशबोन सस्पेंशन के साथ-साथ टॉर्सियन बार फ्रंट स्प्रिंग और रियर पैराबोलिक लीफ स्प्रिंग मौजूद हैं।
इन कारों को देगी टक्कर
इस 10-सीटर एमयूवी का मुकाबला घरेलू बाजार में पहले से मौजूद हाई-डिमांड कारें मारुति अर्टिगा और टोयोटा जैसी गाड़ियों से होगा। साथ ही इसके कीमत की बात करे तो एक्स शोरूम कीमत 15,93,953 रुपये है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस प्राइस रेंज में क्रेटा के कई मॉडल आ जाते हैं और यहां तक क्रेटा के टॉप वेरिएंट से यह 3 लाख रुपये से ज्यादा सस्ती है।
यह भी पढ़े :-
कैसे पता करे की शराब असली है या नकली, जाने पूरी डिटेल्स में!
CNG Car आ गई मार्केट मे तूफान मचाने बेहतरीन माईलेज और शानदार फीचर्स के साथ जाने इसके प्राइस
अपने बड़े परिवार को बड़ी कार Force Citiline 10 सीटर में घुमाये, रास्ते कैसे भी आये माइलेज की चिंता के बिना