मोखा फिर चर्चा में, वकील ने लगाया आरोप पुलिस कर रही जांच

IMG 20230807 WA0014

जबलपुर यश भारत।जिला कोर्ट में बिल्डर और अस्पताल संचालक सरबजीत सिंह मोखा और बेटे व उनके साथियों पर अधिवक्ता के साथ मारपीट करने शिकायत ओमती थाने में दर्ज कराई गई है।अधिवक्ता महेंद्र श्रीवास ने बताया कि वहजिला सत्र न्यायालय में अपनी बेंच में बैठकर कार्य कर रहा था तभी सरबजीत सिंह मोखा व बेटा हरकरण मोखा अपने एक साथी के साथ मेरी बेंच पर आए और मुझसे मारपीट करने लगे और धमकी दी कि नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन का मामला जो पिता के खिलाफ थाने में दर्ज किया है उस मामले में समझौता कर लो ।जिसके बाद अधिवक्ता द्वारा थाने में मोखा और उसके पुत्र की शिकायत दर्ज की गई है तथा जिला सत्र न्यायालय के सचिव से भी मामले को लेकर शिकायत की है। इस संबंध में एमपी थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि अधिवक्ता महेंद्र श्रीवास द्वारा शिकायत की गई है जिसकी जांच की जा रही है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
4.1/5 - (13 votes)