भोपालमध्य प्रदेशराज्य

जनसंपर्क विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 10 वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपे गए नए प्रभार

Major administrative reshuffle in Public Relations Department, 10 senior officers given new charge

जनसंपर्क विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 10 वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपे गए नए प्रभार

 

भोपाल, 19 मई। मध्यप्रदेश शासन के जनसंपर्क संचालनालय द्वारा सोमवार को एक महत्वपूर्ण आदेश जारी करते हुए 10 वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारियों को नए प्रभार सौंपे गए हैं। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।

 

नई पदस्थापना के अनुसार, उप संचालक बी.एन. चतुर्वेदी को मुख्यमंत्री एवं गृह विभाग से संबंधित कार्यों का दायित्व सौंपा गया है। वहीं पंकज पंत को राजनीति, राजस्व, बोर्ड एवं शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जिम्मेदारी दी गई है।

 

संजय द्विवेदी को ऊर्जा एवं श्रम विभाग की जिम्मेदारी मिली है, जबकि एम.पी. तिवारी अब स्वास्थ्य एवं महिला-बाल विकास विभाग से संबंधित कार्य देखेंगे। प्रकाश पाण्डेय को उद्योग, खनिज, आदिवासी विकास, पशुपालन, पर्यटन, अनुसूचित जाति कल्याण एवं खाद्य विभाग का प्रभार सौंपा गया है।

 

इसके अलावा तरुण सिंह अब दतिया, मुरैना, नीमच, रतलाम, सागर एवं नरसिंहपुर जिलों के जनसंपर्क कार्यों को देखेंगे। राजेश राठौर को विदिशा, अशोकनगर, रायसेन, छिंदवाड़ा, शाजापुर, गुना, मुरैना, सिंगरौली तथा सीहोर जिलों की जिम्मेदारी दी गई है। जितेन्द्र सोनी को रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर तथा उमरिया का कार्यभार सौंपा गया है।

 

इसी क्रम में जगदीश अहिरवार को जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, नरसिंहपुर, डिंडोरी और कटनी जिलों की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं डी.के. श्रीवास्तव को इंदौर, धार, खरगोन, झाबुआ, बड़वानी, अलीराजपुर, बुरहानपुर और खंडवा जैसे जिलों का प्रभार दिया गया है।

 

जनसंपर्क आयुक्त डॉ. सुदाम खड़े द्वारा हस्ताक्षरित इस आदेश में कहा गया है कि संबंधित अधिकारी शीघ्र ही नवीन पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण करें और उसकी सूचना संचालनालय को प्रेषित करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App