जबलपुर

माढ़ोताल गर्भवती महिला हत्याकांड:बाप ने हत्यारे पुत्र से किया किनारा , क्राइम ब्रांच की पूछताछ में कहा -अब से वह मेरी औलाद नहीं, हमारे परिवार के लिए वह मर गया!!!वहीं रेशमा के परिजनों ने शुभम के लिए की फांसी की मांग 

WhatsApp Icon
Join Application

जबलपुर यश भारत। माढ़ोताल गर्भवती महिला हत्याकांड की पूरे शहर में चर्चा रही सभी तरह तरह प्रकार की प्रतिक्रिया दे रहे हैं वहीं दूसरी तरफ आरोपी शुभम जिसने अपनी पत्नी की हत्या की झूठी साजिश रची जिसके बाद आरोपी शुभम के पिता ने भी पुत्र से किनारा कर लिया है ,जहां एक तरफ क्राइम ब्रांच द्वारा पिता को पूछताछ के बुलाया गया था जिसके बाद साफ तौर पर शुभम से उसने अपने सारे संबंध खत्म करने की बात कही। सामाजिक और सामूहिक रूप से शुभम चौधरी के पिता ने साफ तौर पर कह दिया कि अब शुभम उसकी औलाद नहीं है वह हमारे परिवार के लिए मर चुका है।

मृतिका के परिजनों ने की‌ फांसी की मांग– वहीं दूसरी तरफ मृतिका रेशमा चौधरी के परिजन भी माढ़ोताल थाने पहुंच गए और रोते बिलखते हुए मीडिया से बातचीत के दौरान बोले कि ऐसे राक्षस को फांसी हो जानी चाहिए जिसने एक नहीं दो जान ले ली वह भी अपने अवैध संबंधों के चक्कर में ।ऐसा कहते हुए मृतिका के परिजन थाने के सामने बैठकर रोने लगे और जैसे ही आरोपी शुभम और उसके साथियों को पुलिस ले जाने लगी तुरंत उससे बार यही कहते नजर आए कि तुझे शर्म नहीं आई ऐसा कृत्य करते हुए।

IMG 20240507 194007

संदिग्ध महिला को भी सामने लाने की बात -रोते बिखलते परिजनों ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जिस प्रकार से हमारी दीदी और उसका होने वाले बच्चे को मार दिया गया उसी प्रकार शुभम से पूछताछ करते हुए उस महिला का भी नाम सामने आना चाहिए जो शुभम से अवैध संबंध स्थापित की हुई थी जिसने हमारा घर बर्बाद किया है उसे भी आरोपी होना चाहिए ।IMG 20240507 202504

IMG 20240507 193925

क्या है मामला– माढेाताल थाना क्षेत्र में चार मई को हुई गर्भवती महिला रेशमा चौधरी की अंधी हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली थी कातिल कोई और नहीं बल्कि उसका पति निकला था जिसने अवैध संबंध के चलते दोस्तों को सुपारी देकर  पत्नी की हत्या कराई थी और लूट की झूठी रिपोर्ट लिखा दी थी। पुलिस ने आरोपित पति समेत चार साथियों को गिरफ्तार कर लिया था।  इस सनसनीखेज वारदात का सोमवार को पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकारवार्ता में खुलासा किया था।  विदित हो कि  शुभम चौधरी पिता गोपाल दास 26 वर्ष निवासी शराब वेयर हाउस के पीछे कजरवारा गोराबाजार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि  4 मई की रात मरघटाई रोड माढोताल तालाब पुल के पास लुटेरो ने उसकी कार में हमला किया और पत्नी रेश्मा चौधरी के गले  से एक सोने का  मंगलसूत्र, पर्स एवं मोबाइल छीन लिया औरी साड़ी से पत्नी का गला घोंट दिया। मारपीट में उसे भी चोटें आई।  इस दौरान बेटा दक्ष उम्र लगभग ढेड़ वर्ष भी मौजूद थी। इलाज के दौरान रेश्मा की मौत हो गई थी।  पुलिस ने जब मामले की छानबीन की तो इस अंधी हत्या में चौंकाने वाले खुलासे हुए जिसमें कि पति ही मामले का मुख्य आरोपी निकला था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button