LIC की यह पॉलिसी लगाएगी लॉटरी, केवल 55 रुपये के निवेश पर मिलेगी 50 हजार रुपये की राशि के साथ डेथ बेनिफिट
LIC की यह पॉलिसी लगाएगी लॉटरी, केवल 55 रुपये के निवेश पर मिलेगी 50 हजार रुपये की राशि के साथ डेथ बेनिफिट आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की यदि आप भी कोई एलआईसी का प्लान खरीदने की सोच रहे हैं तो उसके लिए आपको यह बता देंते है की इस समय में यह एलआईसी जीवन उमंग प्लान की बहुत ही पॉपुलर स्कीम हैं। जी हां और उसमे इन्वेस्टर्स को बिना किसी भी मुसीबत के तगड़ा रिटर्न भी मिलता है। और यह एलआईसी के इस प्लान में पॉलिसीहोल्डर्स को मैच्योरिटी पर फायदा मिलता है।
तुरंत जानें एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी
आपको इसकी डिटेल्स के लिए बता देते है की एलआईसी की यह जीवन उमंग पॉलिसी एक नॉन लिंक्ड, पार्टिसिपेटिंग और लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी है। जी हां और यह इनकम के साथ में आपके परिवार को सुरक्षा भी प्रदान करना है जी हां और उसके प्रीमियम भरने का समय यदि समाप्त हो जाएगा तो इसमें आपको सर्वाइकल बेनफिट का फायदा मैच्योरिटी तक मिलेगा। और उसमे मैच्योरिटी और डेथ पर कुछ पेमेंट का भुगतान एलआईसी की तरफ से बीमाधारक को किया जाएगा।
मात्र 55 रुपये जमा करने पर होगा लाभ
अगर कोई भी व्यक्ति 25 साल की उम्र में एलआईसी का जीवन उमंग पॉलिसी 6 लाख के सम एश्योर्ड के साथ में 30 साल के लिए लेता है तो इसको हर महीने के1638 रुपये और यानि कि प्रतिदिन 54.6 रुपये के प्रीमियम भरना पड़ता है। और यह 55 साल की उम्र में पॉलिसी के भुगतान टर्म समाप्त होने के बाद में इसको सालाना 48 हजार रुपये मैच्योरिटी तक मिलेगा।
और इसमें मैच्योरिटी पर सम एश्योर्ड और बोनस को मिलाकर के 28 लाख रुपये की राशि पॉलिसीधारक को दिया जाएगा। जी हां और ये स्कीम में मैच्योरिटी का समय 100 साल है। इसमें आपको 100 साल की उम्र पर भी आपको मैच्योरिटी बेनिफिट का फायदा मिलेगा।
जानें क्या है डेथ बेनिफिट
आपको इस स्कीम में डेथ बेनिफिट का भी फायदा मिलता है।जी हां और अगर पॉलिसी की अवधि के समय बीमाधारक की मृत्यु हो जाती है तो पॉलिसीधारक के नॉमिनी को समय एश्योर्ड के साथ में रिवर्शनरी बोनस और फाइनल एक्स्ट्रा बोनस का फायदा दिया जाएगा।
यह भी पढ़े;-
7TH PAY COMMISSION केंद्र सरकार ने दी बड़ी सौगात,18 महीने के डीए एरियर पर आई बड़ी खबर!
Punch को मार्केट में रफूचक्कर कर देगी अब Maruti की धांसू कार, 40kmpl के माइलेज देखे कीमत और फीचर
मुखिया की सज गई दुकान, कार्यकर्ता परेशान