Lectrix LXS G2.0 और G3.0 होगी लॉन्च, सिंगल चार्ज में 105 KM रेंज साथ ही 93 धांसू फीचर्स से लैस जानिए पूरी डिटेल्स
Lectrix LXS G2.0:- और G3.0 होगी लॉन्च, सिंगल चार्ज में 105 KM रेंज साथ ही 93 धांसू फीचर्स से लैस जानिए पूरी डिटेल्स Lectrix EV ने आज भारतीय बाजार में LXS G2.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है। इसके अलावा कंपनी ने LXS G3.0 स्कूटर भी पेश किया है, लेकिन कीमत का खुलासा होना अभी बाकि है। यहां हम आपको LXS G2.0 और LXS G3.0 की पावर और रेंज से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Lectrix LXS G2.0 और G3.0 होगी लॉन्च, सिंगल चार्ज में 105 KM रेंज साथ ही 93 धांसू फीचर्स से लैस जानिए पूरी डिटेल्स
Lectrix LXS G3.0 और Lectrix LXS G2.0 के फीचर्स
Lectrix EV ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में 93 फीचर्स दिए हैं, जिसमें 36 सेफ्टी फीचर्स, 24 स्मार्ट फीचर्स और 14 कंफर्ट फीचर्स हैं, जिसमें नेविगेशन एसिस्ट ऑटो इंडीकेटर, कीलेस एंट्री, स्मार्ट इग्निशियन, स्मार्ट एंटी थेफ्ट, इम्मोबिलाइजेशन एसिस्ट, व्हीकल स्मार्ट सेफ्टी इमरजेंसी SOS अलर्ट, कस्टमर सेफ्टी जियो-फेंसिंग, एंटी थेफ्ट व्हीकल लाइव लोकेशन, वॉयस एनेबल इग्निशियन बैटरी पावर अप और ब्लूटूथ लो एनर्जी कनेक्टिविटी शामिल है।
Lectrix LXS G2.0 और G3.0 होगी लॉन्च, सिंगल चार्ज में 105 KM रेंज साथ ही 93 धांसू फीचर्स से लैस जानिए पूरी डिटेल्स
Lectrix LXS G2.0 की स्कूटर 1800 W की पीक पावर जनरेट
Lectrix LXS G2.0 में 2.3 kW की बैटरी दी गई है। यह हब BLDC 10 इंच मोटर से लैस है जो कि 1200 W की रेटेड पावर और 1800 W की पीक पावर जनरेट करती है। वहीं 90NM का टॉर्क जनरेट करता है। रेंज की बात करें तो कंपनी का कहना है कि ये सिंगल चार्ज में 80 किमी की दूरी तय कर सकते हैं। बैटरी को फुल चार्ज होने में 3 घंटे का समय लगता है। इसकी टॉप स्पीड 55 किमी प्रति घंटा है।
Lectrix LXS G2.0 और G3.0 होगी लॉन्च, सिंगल चार्ज में 105 KM रेंज साथ ही 93 धांसू फीचर्स से लैस जानिए पूरी डिटेल्स
LXS G2.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर की क्या हो सकती कीमत
कीमत की बात की जाए तो LXS G2.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.03 लाख रुपये है। वहीं LXS G3.0 की कीमत की घोषणा बाद में होगी। Lectrix LXS G2.0 की बुकिंग आज से Lectrix ऑथोराइज्ड डीलरशिप पर शुरू हो गई है और डिलीवरी 16 अगस्त, 2023 से शुरू होगी।
READ ALSO :-
बिना ATM कार्ड के इस तरह निकाले एटीएम मशीन से पैसे RBI ने लागु किया नया नियम जाने डिटेल्स
Lectrix LXS G2.0 और G3.0 होगी लॉन्च, सिंगल चार्ज में 105 KM रेंज साथ ही 93 धांसू फीचर्स से लैस जानिए पूरी डिटेल्स