जबलपुरमध्य प्रदेश
जबलपुर में लुक एंड लर्न सेमिनार में सीखे एडवांस मेकअप के गुर

जबलपुर, यशभारत। विगत दिवस संस्कारधानी में आयोजित लुक एंड लर्न सेमिनार जो की बॉलीवुड की मेकअप आर्टिस्ट ओजस रजानी द्वारा किया गया जिसमे महाकौशल की ब्यूटीशियन ने मेकअप की बारीकियों को सीखा और व्यापार को कैसे बढ़ाएं के संबंध में टिप्स ली। सेमीनार में बॉलीवुड की मेकअप आर्टिस्अ ओजर राजानी की उपस्थिति से समस्त मेकअप आर्टिस्ट काफी उत्सुक रहे।
इस सेमिनार की आयोजक नीता चौबे , वर्षा खत्री द्वारा सभी ब्यूटीशियन का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में जानवी , मोनिका , गोलू शर्मा विकास राय , प्रशांत , विभु कुसुम चौबे , रचना दुबे , आरिफ खान का विशेष सहयोग रहा ।