मूर्ति विसर्जन के दौरान खंडवा में बड़ा हादसा, तालाब में डूबने से 11 की मौत
खंडवा में पंधाना के जामली गांव में हुआ हादसा

खंडवा,यशभारत। विजयादशमी के दिन गुरुवार को मध्यप्रदेश के खंडवा में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन में गए लोगों से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली पोखर में गिर गई. इस हादसे में 10 बच्चियों सहित 11 लोगों की मौत हो गई.यह हादसा खंडवा में पंधाना के जामली गांव में हुई। यहां दुर्गा देवी की मूर्तियों के विसर्जन के दौरान तालाब में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से कई लोग डूब गए.
ट्रैक्टर सवार 35 से 40 आदिवासी बच्चे-युवा और महिला-पुरुष पानी में डूबे थे। इनमें से 10 लोग तैरकर बाहर आ गए। बाकी को ग्रामीण और रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाला। ट्रैक्टर चालक दीपक किराड़े फरार हो गया है। गुरुवार शाम साढ़े 3 बजे राजगढ़ गांव के पाडला फाटा फलिया से लोग देवी प्रतिमा विसर्जन के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली अर्दला तालाब पहुंचे थे। ट्रैक्टर तालाब किनारे पहुंचते ही पलट गया। उसमें सवार सभी लोग पानी में जा गिरे। उन्हें बचाने के लिए 10-15 लोगों ने तालाब में छलांग लगा दी।
गोताखोरों की मदद से बचाव अभियान जारी
अब तक तालाब से कई श्रद्धालुओं के शव निकाले जा चुके हैं. पुलिस और प्रशासन के साथ ही राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) और स्थानीय गोताखोरों की मदद से बचाव अभियान जारी है. SDRF के एक और दल को मौके पर भेजा गया है.”
सीएम मोहन यादव ने जताया दुख
खंडवा की घटना पर मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट करते हुए दुख जताया है. उन्होंने लिखा- खंडवा के ग्राम जामली और उज्जैन के समीप इंगोरिया थाना क्षेत्र में दुर्गा विसर्जन के दौरान हुए हादसे अत्यंत दुखद हैं. शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.सीएम ने मृतकों के निकटतम परिजनों को 4-4 लाख की सहायता राशि तथा घायलों को नजदीकी अस्पताल में समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.






