जबलपुर, यशभारत। स्वीडन में चल रहे ओलम्पिक में भारतीय फुटबाल टीम जलवा बिखेर रही है। टीम में शामिल जस्टिस तन्खा मेमोरियल के छात्र तरूण कुमार ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा 3 गोले दागे। इस उपलब्धि में फुटबाल प्रेमी और जस्टिस तन्खा मेमोरियल स्कूल का स्टाफ का कहना है कि भारत के लिए गौरव का दिन गर्व है। जब हमारी फुटबाल टीम जो स्पेशल ओलिंपिक खेलने स्वीडन गयी भारतीय टीम ने अपने पहले दोनों मैच जीत कर इतिहास बनाया। पहला फुटबाल मैच कल फिनलैंड के साथ हुआ जिसे इंडिया ने 3-0 गोल से जीता, जिसमे शाहीर मोहम्मद, स्टॅलिन और तरुण कुमार ने एक एक गोल कर जीता। दूसरा मैच जर्मनी से था जिसे भारतीय टीम ने 6-0 से जीता। जिसमें तरुण कुमार ने 2 गोल किये और कृष्णा अग्रवाल, शाहीर मोहम्मद, आदिब और एम डी तौफीक ने एक एक गोल किये। जबलपुर से जस्टिस तंखा स्कूल से गये छात्र तरुण कुमार ने पहले दिन सर्वाधिक 3 गोल कर जबलपुर और मध्यप्रदेश का नाम ऊंचा कर दिया। विवेक तंखा सांसद राज्यसभा ने इसपर सफलता और तरुण कुमार उसके घरवालों और तंखा मेमिरिअल स्कूल को बधाई दी।