प्रधानमंत्री से संवाद कर जबलपुर के युवा किसान ने दिखाई आधुनिक खेती की मिसाल

नई दिल्ली। देश में कृषि क्षेत्र को आत्मनिर्भर और तकनीकी रूप से सशक्त बनाने की दिशा में केंद्र सरकार के प्रयासों के तहत नरेन्द्र मोदी ने भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान नई दिल्ली में आयोजित एक विशेष ‘कृषि कार्यक्रम’ में देशभर के प्रगतिशील किसानों से सीधा संवाद किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने किसानों के नवाचारों को न केवल सुना, बल्कि उन्हें प्रोत्साहित भी किया।इसी क्रम में मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के युवा किसान वासु शुक्ला ने प्रधानमंत्री से संवाद कर यह बताया कि कैसे उन्होंने पारंपरिक खेती से आगे बढ़ते हुए ‘एरोपोनिक्स’ जैसी अत्याधुनिक तकनीक अपनाकर आलू के बीज तैयार किए हैं। वासु शुक्ला की इस पहल ने स्थानीय स्तर पर ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय मंच पर भी कृषि में तकनीकी नवाचार का एक मजबूत उदाहरण पेश किया है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बातचीत के दौरान उनकी इस नवाचारपूर्ण तकनीक की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे युवा किसान ही भारत को कृषि के क्षेत्र में आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाएंगे।
शिक्षाविद धर्मेंद्र शुक्ला के पुत्र
वासु शुक्ला जबलपुर के बड़े प्राइवेट शिक्षाविद धर्मेंद्र शुक्ला जी के पुत्र हैं। धर्मेंद्र शुक्ला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से भी जुड़े हुए हैं और शिक्षा एवं समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय योगदान दे रहे हैं। परिवार की इसी सामाजिक सोच और नवाचार की भावना से प्रेरित होकर वासु शुक्ला ने खेती में नई तकनीकों का प्रयोग कर क्षेत्र में पहचान बनाई है।
एरोपोनिक्स’ तकनीक की दी जानकारी
वासु शुक्ला ने बताया कि ‘एरोपोनिक्स’ तकनीक से न केवल उत्पादन लागत घटती है, बल्कि कम समय में अधिक और उच्च गुणवत्ता वाला बीज तैयार किया जा सकता है। यह तकनीक मिट्टी के बिना केवल हवा और पोषक तत्वों के घोल के माध्यम से पौधों की जड़ों को पोषण देती है, जिससे फसल तेजी से और स्वच्छ रूप में विकसित होती है।इस कार्यक्रम में शामिल अन्य किसानों और विशेषज्ञों ने भी वासु शुक्ला की इस पहल की सराहना की। कृषि वैज्ञानिकों ने इसे भारतीय कृषि में क्रांतिकारी परिवर्तन की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया।
प्रधानमंत्री के इस संवाद से यह साफ झलकता है कि सरकार देश के नवाचारी किसानों को मंच देकर न केवल प्रोत्साहित कर रही है, बल्कि आधुनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए नीतिगत रूप से भी प्रतिबद्ध है।








