जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य
जबलपुर नवागत संभागायुक्त ने कलेक्टरों की ली बैठकः कहा सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों में बिल्कुल लापरवाही न करें

जबलपुर, यशभारत। नवागत संभागायुक्त ने कलेक्टरों की बैठक लेते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों में बिल्कुल भी लापरवाही न बरती जाए।
नवागत संभागायुक्त धनंजय सिंह भदौरिया ने वीडियो कॉन् फ्रेंस के माध् यम से संभाग के सभी कलेक् टर्स से वीसी के माध्यम से बैठक की। इस दौरान उन् होंने मुख् य रूप से सीएम हेल् पलाईन, ई-ऑफिस, रबी उपार्जन और जल गंगा संवर्धन की प्रगति पर चर्चा की। जिसमें सभी कलेक् टर्स ने अपने-अपने जिले में इस दिशा में किये जा रहे प्रगति मूलक कार्यों के बारे में जानकारी दी। साथ ही नरसिंहपुर कलेक् टर ने 26, 27 व 28 मई को नरसिंहपुर में होने वाले कृषि समागम मेला की तैयारियों के बारे में जानकारी दी। दिनांक 20 एवं 21 मई को वनाधिकार अधिनियम के संबंध में आयोजित कार्यशाला के संबंध में भी बैठक में चर्चा की गई।