बदमाश जुबेर मौलाना का गुर्गा शरीफ बच्चा धारधार हथियार के साथ गिरफ्तार

बदमाश जुबेर मौलाना का गुर्गा शरीफ बच्चा धारधार हथियार के साथ गिरफ्तार
– भोपाल से फारार होने की फिराक में था बदमाश, पुलिस ने की बैरसिया बस स्टैंड पर की कार्रवाई
यशभारत, भोपाल। अपराधों की रोकथाम के लिए संगठित फरार बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस द्वारा राजधानी में अभयिान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत बदमाशों की धरपकड़ की जा रही है। अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने फायरिंग व हत्या के मामले में फरार कुख्यात बदमाश जुबेर मौलाना के गुर्गे शरीफ बच्चा को टीला पुलिस के अमले ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 6 मई को रात करीब 03/45 बजे जुबेर मौलाना ने अपने 10-12 साथियों के साथ मिलकर मंगलवारा निवासी साद के घर पर हमला कर दिया था, इस दौरान सैफ को साद समझकर उस पर फायरिंग की गई। फरियादी सैफ अली की रिपोर्ट पर थाना मंगलवारा में अपराध क्रमांक 58/25 के तहत धारा 109,125 बीएनएस, 25/27 आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया था। इस घटना के बाद जुबेरा मौलाना व उसके साथियों ने साद के बहनोई इंद्रानगर निवासी फैसल पर अवैध हथियार से फायरिंग की थी। इस माले में सोहेल पिता सईद निवसी इंद्रानगर की शिकायत पर जान से मारने का प्रयास करने व अवैध हथियार का प्रकरण दर्ज किया गया था। प्रकरण की विवेचना के दौरान संकलित साक्ष्यों के आधार पर प्रकरण में धारा 109 , 111(2) बीएनएस की धारा बढ़ाई गई। पुलिस के मुताबिक ९ मई को कुख्यात बदमाश जुबेर मौलाना, उसके साथी जहीर खान उर्फ जयशा, श्कीर उफ सन्नी, फैसल खान को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया । जो वर्तमान मे केन्द्रीय जेल भोपाल में है।
इस्मामी गेट के पास हुई शरीफ बच्चा की गिरफ्तारी
पुलिस के मुताबिक १८ मई को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि इस्लामी गेट के पास बैरसिया बस स्टेण्ड पर जुबेर मौलाना का गुर्गा शरीफ उर्फ बच्चा भोपाल से भागने की फिराक में खड़ा है सूचना पर तत्काल टीम द्वारा बैरसिया बस स्टेण्ड पर दबिश दी गई। पुलिस अमले ने घेराबंदी कर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बदमाश की तलाशी ली तो पीठ से सटाकर छिपाकर रखी एक धारधार तलवार मिली। आरोपी पर अवैध हथियार रखने का केस दर्ज किया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी टीला निरीक्षक डीपी सिंह, उनि बी पी विश्वकर्मा, सउनि झागरिया झा, प्रआर मेघ खत्री, पआर नरेश कुमार, पआर वीरेन्द्र, आर अनिकेत, आर विशाल, आर. अनिल की सराहनीय भूमिका रही ।