जबलपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता: सोने-चांदी की चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

जबलपुर यश भारत। शहर में लगातार हो रही दिनदहाड़े चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाते हुए जबलपुर पुलिस ने एक बड़े नकबजन गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे लाखों रुपये के चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवर और वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
घटना का विवरण:
तिलवारा थाना क्षेत्र में पिछले कुछ समय से सूने मकानों को निशाना बनाकर चोरी की घटनाएं बढ़ गई थीं।
* पहली घटना: 3 अप्रैल, 2025 को जोधपुर पड़वा गाँव में एक सूने मकान से दिनदहाड़े करीब 90,000 रुपये के सोने-चांदी के जेवर चोरी हो गए थे।
* दूसरी घटना: 15 सितंबर, 2025 को डगड़गा हिनौता के पास एक मकान का ताला तोड़कर 2,00,000 रुपये के गहने चोरी हुए थे।
पुलिस की कार्रवाई:
पुलिस अधीक्षक श्री संपत्त उपाध्याय के निर्देश पर तिलवारा थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गहन जांच और पूछताछ के बाद, पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे दिन में मोटरसाइकिल से घूमकर सूने मकानों की रेकी करते थे और ताला तोड़कर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे।
गिरफ्तार आरोपी:
पुलिस ने जिन चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वे सभी नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव थाना क्षेत्र के निवासी हैं:
* सद्दाम उर्फ इमरान अली (32)
* हेमंत चक्रवर्ती (25)
* स्वतंत्र चौधरी (34)
* विनय उर्फ विनोद चक्रवर्ती (32)
बरामदगी:
इन आरोपियों से कुल मिलाकर करीब 4,00,000 रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और वारदात में इस्तेमाल की गई एक मोटरसाइकिल जब्त की गई है। आरोपियों ने जबलपुर के अलावा सिवनी और नरसिंहपुर जिलों में भी करीब 10 चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा के साथ उप. निरीक्षक स्वाति शर्मा, उप निरीक्षक अभिषेक कैथवास, प्र.आर 523 जयशंकर चौहान, प्र.आर. 123 सतीश शुक्ला, आर. 1573 राजेश गुप्ता, और अन्य पुलिसकर्मियों की सराहनीय भूमिका रही है।









