JABALPUR NEWS आज गर्मी से हाल हुआ बेहाल,कड़ी धूप में चिलमिला रहे लोग जीना हुआ मुश्किल जाने पूरी जानकारी

JABALPUR NEWS आज गर्मी से हाल हुआ बेहाल,कड़ी धूप में चिलमिला रहे लोग जीना हुआ मुश्किल जाने पूरी जानकारी। आज का मौसम का मिजाज अपना रंग दिखा रहा है। आज फिर एक बार दिन में आसामन से सूर्य की किरणें आग बरसा रही हैं। इसका असर सुबह नौ बजे से चलु हो गया है। यहां के लोग बहुत ही ज्यादा परेशान दिखाई दे रहे है। जो आज शाम छह बजे तक ऐसे ही मौसम रहने की संभावना बताई जा रही है। और तो और यहां का तापमान भी चालीस डिग्री के पार पहुंचने को तैयार है। आज 9 जून को दोपहर 12.30 बजे पारा 31.5 डिग्री के पार बना रहा।
JABALPUR NEWS आज गर्मी से हाल हुआ बेहाल,कड़ी धूप में चिलमिला रहे लोग जीना हुआ मुश्किल जाने पूरी जानकारी

गर्मी बढऩे से लोगों के कंठ सूख रहे हैं। अपने गले की प्यास बुझाने शीतल पेय पदार्थो का सेवन लोग कर रहे हैं। इस तरह का मौसम है। जिसके बाद पेट से जुड़ी समस्याएं लोगों में बढ़ी हैं। उल्लेखनीय है कि इन दिनों उत्तर से पश्चिम की ओर चलने हवाएं पांच से छह किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चल रही हैं।
JABALPUR NEWS आज गर्मी से हाल हुआ बेहाल,कड़ी धूप में चिलमिला रहे लोग जीना हुआ मुश्किल जाने पूरी जानकारी

यह भी पढ़े
कंपनी ने AGM का किया ऐलान, टाटा के इस शेयर में सुस्ती, डिविडेंड पर भी होगी घोषणा
आज दोपहर के टाइम में हवाओं की गति बढ़ जाएगी। हालाकि बीच-बीच में आसमान में कुछ देर के लिये बदली छाने से लोगों को गर्मी और तपन से थोड़े समय के लिये राहत मिल जाती है। लेकिन इस तरह की राहत बहुत कम समय के लिये होती है। तापमान की बढ़ोतरी के बाद दिन में सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है। केवल जरूरी काम के सिलसिले में ही लोग अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं। इस दौरान कोई छाता लेकर तो कोई कपड़े से अपने सिर को ढककर बाहर निकलने को मजबूर हैं।
JABALPUR NEWS आज गर्मी से हाल हुआ बेहाल,कड़ी धूप में चिलमिला रहे लोग जीना हुआ मुश्किल जाने पूरी जानकारी

यह मौसम के जानकारों का कहना है कि अभी गर्मी और धूप से राहत मिलने की संभावना कम बताई जा रही है। और यहां मौसम आमतौर पर शुष्क रहने के आसार हैं। यह खबर उन लोगोंं के लिये अच्छी नहीं हो सकती है। जिन्हें घर से बाहर जाना पड़ता है। अब देखने वाली बात होगी कि कब तक गर्मी और धूप का प्रकोप जारी रहेगा।
JABALPUR NEWS आज गर्मी से हाल हुआ बेहाल,कड़ी धूप में चिलमिला रहे लोग जीना हुआ मुश्किल जाने पूरी जानकारी

यह भी पढ़े
JABALPUR NEWS आज गर्मी से हाल हुआ बेहाल,कड़ी धूप में चिलमिला रहे लोग जीना हुआ मुश्किल जाने पूरी जानकारी