जबलपुरमध्य प्रदेश

जबलपुर में गर्मी का सितम,40  पार पहुंचा पारा, लोग हुए परेशान

जबलपुर, यशभारत। बूंदाबांदी-आंधी के बाद मध्यप्रदेश में गर्मी ने फिर तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत मध्यप्रदेश के 20 शहरों में पारे ने उछाल खाया है। जबलपुर में सोमवार को ऐसी गर्मी पड़ी कि सड़क का डामर ही पिघल ता दिखाई दियाा। सीजन में पहली बार पारा 40 डिग्री के पार पहुंचा। ग्वालियर में भी सीजन का सबसे गर्म दिन रहा तो इंदौर-जबलपुर के लोग भी तेज गर्मी से परेशान हो गए। उधर खजुराहो और राजगढ़ देश में 7वें और 9वें सबसे गर्म शहर रहे। दोनों जगह पारा 43.2 डिग्री पर पहुंचा।

ALSO REED-crime jabalpur जबलपुर के पादा, चेन्नई, बाबर अली और घोड़ा के खिलाफ एनएसए : गिरफ्तारी कर भेजा गया जेल

1588caa1 77a6 43ed 883a 155960517415

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आसमान साफ होने की वजह से गर्मी का असर बढ़ गया। हालांकि, 18 अप्रैल से फिर से मौसम बदलेगा। इससे हल्की बूंदाबांदी और आंधी चलने की संभावना है।

ALSO REED-JABALPUR NEWS- जबलपुर में सरसंघ चालक डॉ. मोहन भागवत ने कहा भारत वर्ष पहले भी था आज भी है, बाद में भी रहेगा

सोमवार को भोपाल में दिन का तापमान 40.9, इंदौर में 39.6, ग्वालियर में 41.7 और जबलपुर में 40.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। खजुराहो प्रदेश में सबसे गर्म रहा। यहां तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बता दें कि रविवार को भोपाल समेत प्रदेश के कई शहरों में बारिश-आंधी हुई थी। अगले ही दिन मौसम में बदलाव देखने को मिला।

6d7cfe02 517d 43fa 94f6 e982bc7d8d12

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button