JABALPUR NEWS:- Aaj Ka Sariya Cement Ka Bhav – आज का सरिया सीमेंट का ताज़ा रेट

8 9

JABALPUR NEWS:- आज का सरिया सीमेंट का ताज़ा रेट  आज का सरिया का रेट आजकल हर कोई घर बनाने में अच्छा सीमेंट, ईंट, मसाला और सरिया इस्तेमाल करने लगे है. वैसे आज की जरूरतों को देखते हुआ यह आम बात है. बीम, लेंटर और दीवारों को मजबूती देने के लिए सरिया का इस्तेमाल होता है. अक्सर आप लोगो के मन में हमेशा दुविधा रहती है कि सरिया का रेट आज का हमारे शहर में क्या है? इस बारे में आपको यहाँ पूरी जानकारी मिलेगी.आइये इस लेख में हम जानेंगे आज का सरिया का रेट?JABALPUR NEWS:-

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

WhatsApp Image 2023 08 23 at 14.41.09

JABALPUR NEWS:- – इस महंगाई भरे दौर में अब हर चीज बहुत ही महंगी हो गई है। आज हम सरिया और सीमेंट के दामों के बारे में बात कर रहे हैं। भारतवर्ष के विभिन्न भागो में सरिया का रेट अलग- अलग है. वैसे, सरिया का रेट विभिन्न चीजों पर निर्भर करता है जैसे कि सरिये की क्वालिटी, मोटाई व किस कंपनी ने उसको बनाया है क्योकि सभी कंपनी अलग- अलग क्वालिटी के सरिया बनती है.
लोहा सरिया की बात करें तो 56 रूपए प्रति केजी सरिया का रेट चल रहा है।

सीमेंट के ताजा रेट Cement Ka Bhav

JABALPUR NEWS:-  जानकारी के मुताबिक बता दें कि अब इस वर्तमान के समय में जो भी भवन, घर व मकान का निर्माण हो रहा है वह बिना सरिया और सीमेंट के नहीं हो सकता है और ना ही हो रहा है। अब सरिया और सीमेंट का घर, मकान में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका हो गई है। सीमेंट के वर्तमान रेट के बारे में बात करें तो सीमेंट की एक बोरी 300  रूपये से नीचे के रेट पर चल रही है। इस स्थिति को देखते हुये अगर व्यक्ति घर, मकान का निर्माण करवाता है तो उसे अच्छा खासा फायदा मिल सकेगा। हालांकि कुछ कंपनियों के अपने-अपने रेट अलग है। जेके लक्ष्मी 50 केजी की 300 और एमपी बिरला कंपनी की 315 और 295 प्रति बोरी है।  JABALPUR NEWS:-

4.2/5 - (66 votes)