JABALPUR NEWS- माढ़ोताल में बाइक सवार की दर्दनाक मौत, 2 की हालत नाजुक : कफन से लिपटकर बिलखती रही मां, कहा- बेटा अनमोल है अब जी नही पाऊंगी….
सूरतलाई में अज्ञात वाहन ने रौंदा, पुलिस जांच जारी

जबलपुर, यशभारत। माढोताल के सूरतलाई में शादी से लौट रहे बाइक सवार तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने सीधी टक्कर मार दी। हादसे के दौरान युवक बाइक समेत रोड से छिटककर दस फिट दूर जा गिरे। हादसे के बाद तीनों को तत्काल अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां एक युवक ने मेडिकल में दम तोड़ दिया। बाइक में पीछे बैठे दोनों युवकों की भी हालत नाजुक है, जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती किया है। वहीं, लाडले की मौत की खबर जैसे ही परिजनों को दी तो वह बदहवाश हो गए। मेडिकल में बेटे के कफन से लिपटकर मां बिलखती रही और बार-बार यही कहती रही कि बेटा अनमोल है, अब वह जी नहीं पाएगी। जिसके बाद पुलिस और रिश्तेदारों ने परिजनों को सम्हाला। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार राहुल बेन पिता मुकेश बैन 23 वर्ष निवासी छोटी बस्ती बिहरिया थाना माढ़ेाताल का सूरतलाई के पास सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया था। घटना में युवक का सिर फट गया था। आज सुवह भर्ती कराया गया था जिसे सुवह डॉक्टर ने चैक कर मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।