खबर काम की-लाइट गोल और बढ़ते बिलों की समस्याओं अब होगा तुरंत समाधान ,ऊर्जा मंत्री का नया फरमान, पढ़ें पूरी खबर
विद्युत उपभोक्तओं की समस्याओं के निराकरण के लिये होगी मंगलवार को जनसुनवाई
जबलपुर यश भारत।विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिये वितरण केन्द्र/जोन कार्यालय स्तर तक के सभी कार्यालयों में प्रत्येक मंगलवार को प्रात: 11 बजे से दोपहर 1 बजे के मध्य जनसुनवाई करने के निर्देश दिये गए हैं। जनसुनवाई में उपभोक्ताओं की समस्याओं के निराकरण के लिये संबंधित कार्यालय प्रमुख उपस्थित रहेंगे। सभी समस्याओं का लेखा-जोखा पोर्टल पर संधारित कर, निराकरण का मासिक प्रतिवेदन विभाग को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गए हैं।उल्लेखनीय है कि ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने निर्देशित किया था कि विद्युत उपभोक्ताओं की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिये वितरण कंपनियों द्वारा ऑनलाइन एवं ऑफलाइन व्यवस्थायें उपलब्ध कराई जा रही है लेकिन कई विद्युत उपभोक्ता इन सेवाओं का उपयोग नहीं कर पाते हैं। अत: जनसुनवाई भी आयोजित की जाए।
समावेशी और भविष्योन्मुखी विकास का बजट-प्रद्युम्न सिंह तोमरऊर्जामंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में बनाया गया केंद्रीय बजट 2024-25 समावेशी और भविष्योन्मुखी विकास का बजट है। उन्होंने कहा कि यह बजट भविष्य की दृष्टि से तैयार किया गया है, जिसमें सभी क्षेत्रों को प्रगति का ध्यान रखा गया है।श्री तोमर ने कहा कि बजट में ऊर्जा, ग्रामीण और शहरी विकास, कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, आधारभूत संरचनाओं, उद्योग, और स्टार्ट-अप सहित सभी क्षेत्रों को महत्व दिया गया है। युवाओं को रोज़गार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुद्रा लोन को 10 लाख रूपये से बढ़ाकर 20 लाख रूपये कर दिया गया है। एक करोड़ युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देने और एक करोड़ किसानों को प्राकृतिक खेती से जोड़ने का भी लक्ष्य रखा गया है।