जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

जबलपुर मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी अधिकारियों को मीडिया से परहेज: एमपी स्टूडेंट यूनियन के छात्रों से कहा अकेले में मिलो, छात्रों ने कहा ऐसा नहीं हो सकता

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

जबलपुर, यशभारत। मप्र आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में संचालित हो रही गलत गतिविधियों को लेकर विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे एमपी स्टूडेंट के छात्रों और अधिकारियों के बीच उस वक्त जमकर बहस छिड़ गई जब अधिकारियों ने मीडिया से दूरी बनाकर बात करने को कहा। छात्रों से कहा गया कि जो भी बात करनी है मीडया से दूर रहकर हो इस पर यूनियन के छात्र बिफर गए उनका कहना था कि ऐसा क्या है जो मीडिया की अनुपस्थिति में बात की जाए छात्रों ने मीडिया के बिना बात करने से इंकार करते हुए अपना ज्ञापन दीवार में चस्पा कर दिया। इसको लेकर काफी समय तक हंगामा मचा रहा।

40bb932a cc49 4c12 8206 6dd969a30776

एमपी स्टूडेंट यूनियन अभिषेक पांडे ने बताया कि मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी में भ्रष्टाचार हावी है और यह उजागर न हो इसलिए अधिकारी चाहते हैं कि अकेले में बात करो, मीडिया से सभी को परहेज हो रहा है। लेकिन छात्र संगठन ने उनकी मांग को ठुकरा दिया जो भी बात होगी मीडिया के सामने होगी, छात्र संगठन हितों की लड़ाई लड़ रहा है इसमें मीडिया की सहभागिता न हो ऐसा कभी नहीं हो सकता है। एमयू को हो रही आय का न तो हिसाब रखा जा रहा था न हीं बैंकों में जमा अरबो रुपए की राशि की एफडी कराई जा रही थी। जो एफडी चल रहीं हैं उनके नवीनीकरण न कराकर एमयू के वित्त नियंत्रक के साथ प्रबंधन पर कुछ बैंका प्रबंधकों से मिलीभगत कर शासन को करोड़ो रुपए की क्षति कराते हुए निजी लाभ अर्जित करने के गंभीर आरोप लगे हैं।

db4cce1c 59a3 4c04 9750 f545ed0e9220

लापरवाही और गड़बडिय़ों का आलम यह था कि वर्ष 2017 से अब तक एमयू में ऑडिट ही नहीं कराया गया था। हालहीं में हुए एक ऑडिट में भयंकर गड़बडिय़ां सामने आने के बाद एमयू प्रबंधन आनन फानन में मामले में लीपापोती में जुट गया है। गड़बड़ी सामने आने के बाद इसमें कथित तौर पर वित्त नियंत्रक की संलिप्ता उजागर होने पर एमयू प्रबंधन जहाँ मामले में लीपापोती में जुट गया वहीं एमयू के कार्यपरिषद सदस्यों (ईसी मेंबर्स) ने इस पर खासी नाराजगी जाहिर करते हुए आर्थिक अनियमितता की जांच एजेंसियों से जांच कराने के साथ ही इसके के लिए जिम्मेदार अधिकारी/कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अनुशंसा करने की बात कही है।

2693a9dd 3f0e 4572 96ac bdee531706d3

विवि को करोड़ों की हानी, जिम्मेदारों पर कार्रवाई हो
छात्र संगठन ने विवि में विरोध प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल के नाम कुलपति को ज्ञापन दिया जिसमें कहा गया कि मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, जबलपुर में 1,20,00,00,000.00 (एक अरब बीस करोड) की को समय पर पुनर्निवेश (Reinvestment) नहीं करने एवं लगभग 60,00,00,000.00 (साठ करोड) की परीक्षा शुल्क एवं संबद्धता शुल्क से प्राप्त आय (Income) को बैंक के खाते में बिना FDR  किए जमा रहने देने के कारण विश्वविद्यालय को ब्याज प्राप्ति के मद में करोड़ों रुपए की हानि पहुंचाने के दोषी अधिकारियों पर तत्काल कार्रवाई की जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button