जीआरपी इटारसी की बड़ी सफलता, 20 लाख रुपए के चांदी के आभूषण जब्त

जीआरपी इटारसी की बड़ी सफलता, 20 लाख रुपए के चांदी के आभूषण जब्त
नर्मदापुरम यशभारत। त्योहारों के सीजन में यात्रियों की सुरक्षा और अपराधों पर नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जीआरपी इटारसी को बड़ी सफलता मिली है। रेलवे पुलिस ने चेकिंग के दौरान 15.320 किलोग्राम चांदी के आभूषण जब्त किए गए हैं। जिनकी कीमत लगभग 20 लाख रुपए बताई गई है।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल राहुल कुमार लोढा के निर्देश पर त्योहारों के समय रेलवे प्लेटफार्मों पर विशेष सतर्कता और सघन चेकिंग के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल नीतू सिंह डाबर और उप पुलिस अधीक्षक रेल इटारसी महेंद्रसिंह कुल्हारा के निर्देशन में थाना प्रभारी जीआरपी इटारसी संजय चौकसे के नेतृत्व में पुलिस टीम तैनात की गई थी।
15 सितंबर को शाम लगभग 6 बजे जीआरपी इटारसी की टीम प्लेटफार्म पर नए फुटओवर ब्रिज के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस टीम को एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया, जो पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर उसे पकडऩे का प्रयास किया, लेकिन भीड़ का फायदा उठाकर वह व्यक्ति अपना बैग वहीं छोडक़र फरार हो गया।
टीम ने विधिवत बैग की तलाशी ली, जिसमें विभिन्न प्रकार और आकार की 492 जोड़ी पायलें, 18 अंगूठियां और 50 चांदी के सिक्के बरामद हुए। प्रथम दृष्ट्या यह सामान चोरी का प्रतीत होने पर पुलिस ने इसे धारा 106 बीएनएसएस के तहत विधिवत जब्त किया गया।
थाना प्रभारी संजय चौकसे ने बताया कि संदिग्ध व्यक्ति और आभूषणों के मालिक की तलाश के लिए दो विशेष टीमें गठित की गई हैं, जो सक्रियता से जांच कर रही हैं। यह कार्रवाई त्योहारों के सीजन में बढ़ते अपराधों पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान की एक बड़ी उपलब्धि है। पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल राहुल कुमार लोढा ने टीम के उत्कृष्ट कार्य की सराहना की और उन्हें पुरस्कृत करने की घोषणा की है। रेलवे पुलिस का कहना है कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।







