पीएम मोदी के जन्मदिन पर ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ की शुरुआत

पीएम मोदी के जन्मदिन पर ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ की शुरुआत
यश भारत, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 17 सितंबर को जन्मदिन के मौके पर, मध्य प्रदेश के धार जिले से ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ की शुरुआत होने जा रही है। इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाना और परिवारों को सशक्त करना है। इस पहल को जन-जन तक पहुँचाने के लिए, अधिकारियों ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को इससे जोड़ने का फैसला किया है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) और यूनिसेफ मध्यप्रदेश द्वारा भोपाल में आयोजित एक बैठक में कई पॉडकास्टर, रेडियो जॉकी और स्वयंसेवक शामिल हुए। इनमें निधि कौशिक, नयन राय, आरजे अनादी तिवारी, आरजे पारुल, निधि रावतिया, सिद्धार्थ जैन, और यूथ4चिल्ड्रन के स्वयंसेवक प्रमुख थे। बैठक में आकाशवाणी और डीडी प्रोफेशनल्स भी मौजूद थे। इस अभियान को लोकप्रिय बनाने के लिए इन सभी की मदद ली जाएगी।
यह अभियान महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर जागरूकता फैलाने का काम करेगा, ताकि वे एक स्वस्थ जीवन जी सकें और अपने परिवार की भलाई में योगदान दे सकें।







