स्कूल चलें अभियान, मुख्यमंत्री शिवराज ने शाजापुर जिले के ग्राम गुलाना से की शुरुआत

14f2b8e9 2bc2 48db b698 88e8d5239a35

मॉडल हाई स्कूल में आयोजित हुआ भविष्य से भेंट कार्यक्रम,  विद्यार्थियों को बेहतर भविष्य के लिए किया गया प्रेरित

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

a883b497 a69b 4d74 9415 efd95875689d

जबलपुर,यशभारत। जबलपुर जिले में स्कूल चलें हम अभियान की शुरूआत सोमवार से हुई। स्कूल चलें हम अभियान की प्रदेश व्यापी शुरुआत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शाजापुर जिले के ग्राम गुलाना में आयोजित कार्यक्रम से की। राज्य स्तर के इस कार्यक्रम का जिले की सभी शालाओं में सीधा प्रसारण किया गया ।
स्कूल चलें अभियान के अंतर्गत पंडित लज्जाशंकर झा उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मॉडल स्कूल में आयोजित भविष्य से भेंट कार्यक्रम में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् के उपाध्यक्ष डॉ जितेंद्र जामदार ने बच्चों को सफलता के मंत्र बताये तथा अपने अनुभव साझा किये । जानकारी के अनुसार भविष्य से भेंट कार्यक्रम लगातार 17, 18 एवं 19 जुलाई तक चलेगा । इस दौरान जन प्रतिनिधि, अधिकारी, समाज के प्रतिष्ठित, प्रबुद्ध एवं सम्मानित नागरिक शालाओं में जाकर बच्चों से भेंट करेंगे तथा उन्हें अपनी सफलता का राज बतायेंगे । स्कूल चलें हम अभियान के पहले दिन सोमवार को जबलपुर जिले की शासकीय शालाओं में प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी के अधिकारियों ने एक पीरियड अध्यापन कराते हुए विद्यार्थियों को बेहतर भविष्य के लिए प्रेरित किया।

कन्या शाला करौंदी में विधायक ने विद्यार्थियों को दिए            सफलता के मंत्र

8496be96 f0f4 4529 a7ae a24fdfcc6292


जबलपुर,यशभारत। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आव्हान पर सोमवार से शुरू हुये तीन दिनों के स्कूल चलें हम अभियान के अंतर्गत विधायक अशोक रोहाणी शासकीय कन्या शाला करौंदी ग्राम रांझी में आयोजित भविष्य से भेंट कार्यक्रम में शामिल हुये । इस दौरान विधायक अशोक रोहाणी ने स्कूल की छात्राओं से अपने अनुभव साझा किये तथा माता पिता की आज्ञा मानने, प्रतिदिन स्कूल आने एवं बेहतर भविष्य के लिये कड़ी मेहनत करने प्रेरित किया । इस अवसर पर शाजापुर जिले के गुलाना में आयोजित स्कूल चलें हम अभियान के प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन का सीधा प्रसारण भी किया गया।

Rate this post