राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तंखा के जन्म दिवस के अवसर पर लगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

आज 21 सितंबर को वरिष्ठ अधिवक्ता एवं राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तंखा के जन्म दिवस के उपलक्ष पर दीनदयाल वार्ड हाई स्कूल में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं दवाई वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया.. कार्यक्रम संयोजक पूर्व पार्षद जितिन राज एवं युवक कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजा रैकवार ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में हृदय रोग हड्डी दांत नाक गला कान एवं शिशु रोग विशेषज्ञों द्वारा जांच की गई एवं संबंधित बीमारियों की होम्योपैथी एवं आयुर्वेदिक संबंधित दवाइयां का वितरण किया गया.
निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन एकीकृत शासकीय हाई स्कूल, दीनदयाल वार्ड में आयोजित.. स्वस्थ शरीर में मेडी हेल्थ हार्ट क्लिनिक, लाइफ मेडिसिटी हॉस्पिटल आगा चौक, शासकीय होम्योपैथी औषधालय पोलीपाथार के चिकित्सकों द्वारा आमजन की संबंधित बीमारियों की जांच कर उनको दवा वितरण की गई..
सेवा भाव से किए गए इस आयोजन का सैकड़ो लोगों ने स्वास्थ्य लाभ उठाया. इस स्वास्थ्य शिविर में 726 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया, एवं लगभग 100 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनवाया गया,
स्वास्थ्य शिविर के दौरान नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा, सुनीता रैकवार, रिंकू तिवारी, सोनू कुकरेले, बसंत ठाकुर, सौरभ मिश्रा, आदेश चौबे, रचित वर्मा, शिवम् हल्दकार, प्रियांशु साहू,अमन सोनी, जतिन दुबे, लालू विश्वकर्मा, विक्की मलिक,आशुतोष शुक्ला, गगन गुप्ता, विवेक दृवेदी उपस्थित रहे







