पहली Electric Bike – 200KM की मिलेगी बेहतरीन रेंज, जानिए कीमत है 60 हज़ार से भी काम

Matter Aera Electric Bike:- पहली Electric Bike – 200KM की मिलेगी बेहतरीन रेंज, जानिए कीमत है 60 हज़ार से भी काम आये दिन लोग तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रानिक व्हीकल्स के बाजार में अब एक गुजरात के स्टार्टअप मैटर ने भी अब तहलका मचाना शुरू कर दिया है। मैटर (Matter Aera Electric Bike) देश की सबसे पहली मैनुअल गियर वाली बाइक है जो मार्केट में पेश हुई है। 17 मई से इस ई मोटरबाइक की बुकिंग भी शुरू कर दी जाएगी। मोटरसाइकिल (Matter Aera Electric Bike) के कुल 4 वेरिएंट्स बाजार में लाने की तैयारी है।
पहली Electric Bike – 200KM की मिलेगी बेहतरीन रेंज, जानिए कीमत है 60 हज़ार से भी काम

इस (Matter Aera Electric Bike) E Bike का नाम कंपनी ने ऐरा (Aera) रखा है। ऐरा 4000, 5000, 5000 प्लस और 6000 प्लस वेरिएंट में शामिल की गयी है। कंपनी का यह दावा है कि बाइक के 3 वेरिएंट सिंगल चार्ज में 125 किलोमीटर की रेंज देंगे, वहीं 6000 प्लस वेरिएंट सिंगल चार्ज में 150 Km तक की रेंज देगा।
फिलहाल कंपनी ने मोटर बाइक के 5000 और 5000 प्लस वेरिएंट को ही बाजार में लॉन्च कर दिया है। जल्द ही इसके 2 और वेरिएंट भी मार्केट में शामिल होंगे। इस मोटरबाइक (Matter Aera Electric Bike) की खासियत इसका मैनुअल ट्रांसमिशन है। यह (Matter Aera Electric Bike) बाइक इलेक्ट्रिक होते हुए भी मैकेनिकली एक सामान्य कंबशन इंजन बाइक की तरह ही रहेगी। मोटरबाइक में 4 स्पीड हाइपर शिफ्ट गियर मिलेंगे जो इसे सिर्फ 6 सेकेंड में 60 Km प्रति घंटे की रफ्तार भी देंगे।
यह भी पढ़िए :- नॉनस्टॉप बुकिंग के साथ धमाल मचा रही maruti की धांसू कार , एडवांस फीचर्स से लैस Alto अब चार्मिंग लुक में
पहली Electric Bike – 200KM की मिलेगी बेहतरीन रेंज, जानिए कीमत है 60 हज़ार से भी काम

E कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर भी बुक होगी। कंपनी इस ई बाइक की शुरुआत में डिलीवरी कुल 25 शहरों में देगी। जिसमें (Matter Aera Electric Bike) कोलकाता, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरू, मैसूर, विजयवाड़ा, मदुरै, ठाणे, कोयम्बटूर, पुणे, विशाखापट्टनम, रायगढ़, नासिक, गांधीनगर, वडोदरा, सूरत, अहमदाबाद, इंदौर, जयपुर, यूपी के लखनऊ, पटना, गुवाहाटी और कानुपर आदि शहर शामिल हैं।
यह भी पढ़े :-
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सरकार ने फिर दी राहत, अब कर्मचारियों को मिलेंगे फायदे
पहली Electric Bike – 200KM की मिलेगी बेहतरीन रेंज, जानिए कीमत है 60 हज़ार से भी काम