जमीन को लेकर फिल्मी स्टाइल में फायरिंग, खेत में खड़े होकर चलाई गोलियां, एक युवक गंभीर रूप से घायल

मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना में जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया की बात फायरिंग तक पहुंच गई। विवाद के दोनों पक्षों के लिए जमकर लाठी डंडे भी चले। फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
मामला कैलारस थाना क्षेत्र के भुरावली गांव का है। जहां सोमवार को जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। और दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडों से मारपीट हुई। इसके बाद बात इतनी बढ़ गई की गोलीबारी तक पहुंच गई। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक बंदूक चलाता हुआ दिख रहा है।
घटना में गोली लगने से धीरू सिकरवार घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। जानकारी के अनुसार, भुरावली गांव के सोनू सिकरवार पिता बजरंग सिंह सिकरवार और धीरू सिकरवार पिता मेहताब सिंह सिकरवार के बीच जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है। इसी को लेकर सोमवार विवाद ने उग्र रूप ले लिया। जिसमें बहसबाजी के बाद लाठियां चलने लगी। घटना के बाद भुरावली गांव में तनाव का माहौल है। मामले को लेकर कैलारस थाना पुलिस जांच में जुटी है।