मिठाई दुकान में लगी आग,लाखों का सामान जलकर राख
अधारताल इलाके की घटना,दमकल ने पाया आग पर काबू

जबलपुर,यशभारत। अधारताल बिरसा मुंडा चौराहे के पास स्थित कन्हैया स्वीट्स एंड बेकर्स की दुकान में गुरुवार की सुबह आग लग गई, कुछ ही देर में किचन से होते हुए आग होटल तक पहुंच गई। सूचना मिलने के बाद पांच दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और होटल में लगी आग को बुझाया। जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया लेकिन इस हादसे में मिठाई दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। मिठाई दुकान संचालक के मुताबिक खाद्य पदार्थ निर्माण के दौरान अचानक तेल में आग लग गई। और कुछ ही देर में आग ने पूरी मिठाई दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। संचालक के मुताबिक हादसे में 3 लाख की क्षति का अनुमान है।
फायर ब्रिगेड ने बताया कि आज सुबह तकरीबन 8 बजे कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि अधारताल थाना अंतर्गत बिरसा मुंडा चौक के पास एक मिठाई की दुकान है जिसमें की आग लग गई है, सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस के साथ दो दमकल वाहनों को लेकर पहुंचे और आग को बुझाया गया। दुकान में आग लगने से कितना नुकसान हुआ है अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पर जिस तरह से होटल में आग लगी है उसको देखकर माना जा रहा है कि नुकसान ज्यादा हुआ है।







