एमपी ऑनलाइन संचालक पर प्रशासन में दर्ज कराई एफ आई आर
फर्जी दस्तावेज बनाने पर दुकान हुई थी सील, संचालक ने पीछे के रास्ते से गायब कर दिए दस्तावेज

एमपी ऑनलाइन संचालक पर प्रशासन में दर्ज कराई एफ आई आर
फर्जी दस्तावेज बनाने पर दुकान हुई थी सील, संचालक ने पीछे के रास्ते से गायब कर दिए दस्तावेज
दुकान से मिले थे स्कूलों के दस्तावेज
रांची एसडीएम द्वारा जब 6 फरवरी को धामपुर चौक स्थित मलिक एसोसिएट पर छापा मारा था तो उस दौरान कई स्कूलों से संबंधित दस्तावेज और दाखिला खारिज मिले हुए थे इसके बाद पुलिस द्वारा दुकान को सील कर दिया गया था, क्योंकि मौके पर दुकान संचालक मौजूद नहीं था और वहां सिर्फ कर्मचारी काम कर रहे थे। ऐसे में दस्तावेजों को जप्त नहीं किया गया था। जब 11 फरवरी को दुकान संचालक की मौजूदगी में दुकान खोली गई तो उक्त दस्तावेज वहां से गायब मिले। जिसमें दुकान संचालक द्वारा उक्त दस्तावेजों को पीछे की खिड़की से निकलना बताया गया है। जिसके बाद एसडीएम के पत्र के आधार पर राजस्व निरीक्षक द्वारा सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज कराया गया है।