मध्य प्रदेश के सीधी जिले में हुए पेशाबकांड को लेकर ट्वीट करने पर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. यह एफआईआर भोपाल के हबीबगंज थाने में दर्ज हुई है. आरोप है कि नेहा सिंह राठौर ने ट्वीट में पेशाब करने वाले को आरएसएस की ड्रेस में दिखाया था. इसके बाद नेहा सिंह राठौर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!दरअसल, सीधी पेशाबकांड को लेकर नेहा सिंह ने एक ट्वीट किया, जिसमें पेशाब करता हुआ व्यक्ति RSS जैसी ड्रेस पहने नजर आ रहा है. तस्वीर ट्वीट करने के साथ ही नेहा सिंह ने लिखा… ‘MP में का बा…? Coming Soon.’ ट्विटर पर इस पोस्ट को लेकर कुछ लोगों ने आलोचना शुरू कर दी. इसके बाद भोपाल के हबीबगंज थाने में सूरज खरे नाम के शख्स ने शिकायत की.
इस शिकायत के आधार पर धारा 153(A) के तहत लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. बता दें कि नेहा सिंह राठौर ‘यूपी में का बा’ गीत को लेकर चर्चा में आ चुकी हैं.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि मध्य प्रदेश के सीधी जिले से एक वीडियो सामने आया था. वीडियो में एक युवक पर प्रवेश शुक्ला नाम का आरोपी पेशाब करता दिखाई दे रहा था. इस मामले की जब पड़ताल की गई तो पता चला कि पेशाब करने वाला युवक बीजेपी नेता है. वह बीजेपी विधायक केदार शुक्ला का प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला है.
हालांकि, बीजेपी विधायक ने खुद प्रवेश से पल्ला झाड़ लिया. करीब एक हफ्ते पुराने इस वीडियो के सामने आने के बाद केस दर्ज कर लिया गया. आरोपी के खिलाफ धारा 294, 506 भारतीय दंड विधान 71 एससी एसटी एक्ट के तहत साथ ही एनएसए की कार्रवाई भी की गई.