जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
चार बेटियों के पिता ने किया सुसाइड: अज्ञात कारणों के चलते लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस

बेलखाडू – बेलखाडू चौकी अंतर्गत एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। ग्राम करारी निवासी सुरेंद्र गौड़ उर्फ भैया जी पिता रमेश गौड उम्र 38 वर्ष ने अज्ञात कारणों के चलते खेत में लगे पेड़ पर रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। फांसी की सूचना के बाद उनके पड़ोसी घर पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची बेलखाडू पुलिस शव को फंदे से नीचे उतरवा कर पंचनामा कार्यवाही कर शव पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया सुरेंद्र मजदूरी का काम करता था उनकी चार बेटीयां हैं जिसमें बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है मृतक ने इस प्रकार का कदम क्यों उठाया पुलिस मामले में जांच कर रही है।