लंबित भुगतान और खाद्य संकट को लेकर किसान सड़कों पर
ट्रैक्टरों सहित जिला मुख्यालय पहुंच रहे किसान कई मार्गों पर लगा जाम

लंबित भुगतान और खाद्य संकट को लेकर किसान सड़कों पर
ट्रैक्टरों सहित जिला मुख्यालय पहुंच रहे किसान कई मार्गों पर लगा जाम
जबलपुर,यश भारत। किसानों की समस्याओं और मांगों को लेकर भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में आज जबलपुर जिला मुख्यालय पर विशाल ट्रैक्टर वाहन रैली निकाली गई। दोपहर 12 बजे कृषि उपज मंडी में जिलेभर के किसान एकत्रित हुए और संक्षिप्त सभा के बाद ट्रैक्टरों का लंबा काफिला दमोहनाका, रानीताल, यातायात चौक, तीन पत्ती चौक, नौदरा ब्रिज से होते हुए घंटाघर पहुंचा। यहां किसानों ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगें बताएंगे।
.jpeg)
किसानों की मुख्य मांगें
# लैंड पुलिंग एक्ट को तत्काल वापस लिया जाए।
# यूरिया व डीएपी खाद की पर्याप्त व्यवस्था की जाए, कालाबाजारी पर रोक लगे।
# धान, गेहूं, मूंग, उड़द का रुका हुआ भुगतान तुरंत किया जाए।
# गेहूं 2700 रुपए व धान 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदी की जाए।
# जिले में तीन साल से अधिक समय से पदस्थ कृषि विभाग के अधिकारियों का स्थानांतरण हो तथा भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए।

पाटन बायपास पर जाम
ट्रैक्टर रैली के चलते पाटन बायपास से दीनदयाल तक लंबा जाम लग गया। सैकड़ों वाहनों के फंस जाने से यातायात पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। वैकल्पिक मार्ग से वाहनों को निकालने की कोशिश की गई, लेकिन किसानों की बड़ी संख्या और ट्रैक्टरों की कतार से स्थिति देर शाम तक सामान्य नहीं हो सकी।
आंदोलन के चलते जहां किसान अपनी आवाज बुलंद कर रहे थे, वहीं आमजन को यातायात जाम की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ा। जिला मंत्री धनंजय पटेल ने कहा कि सरकार को चेतावनी दी गई है कि यदि किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।







