डेंगू का दंश : शहर की जनता परेशान ; स्वास्थ विभाग ने नहीं की कोई तैयारी

ग्वालियर | बदलते मौसम में डेंगू का खतरा बढ़ने के साथ पाजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है। वर्षा के बाद मच्छर पनपने लगे हैं। ऐसे में सीएचसी ही नहीं जिला अस्पताल भी इन डेंगू से निपटने के लिए तैयार नहीं है। जिला अस्पताल में न तो डेंगू वार्ड बनाया गया है और न ही इस रोग से पीड़ित मरीजों को भर्ती करने के लिए पलंग आरक्षित किए गए हैं।
जबकि डेंगू ने पैर पसार लिए हैं।जिला अस्पताल में व्यवस्था नहीं होने के कारण मरीजों को निजी अस्पताल की ओर रुख करना मजबूरी होगी। पिछले साल डेंगू ने 1174 लोगों को अपनी चपेट में लिया था।
इस रोग को लेकर लोगों में दहशत हो गई थी कि मामूली बुखार पर भी लोग डेंगू की जांच कराने लगे थे। पैथोलाजी चलाने वालों दिन दुगनी रात चौगनी कर मरीजो से जांच के नाम पर मोटी कमाई एंठ रहे है . वही डेंगू से पीढित मरीजो को दूसरी और प्लेलेट्स की कमी के चलते ब्लड बेंक के चक्कर लगाने पड रहे है लेकिन जिला स्वास्थ विभाग नींद में है और डेंगू मरीजो के लिये किसी प्रकार की व्यवस्था नही की हैl