जबलपुरमध्य प्रदेश
अग्निवीर भर्ती के लिए आज से शुरु हो रहे ऑनलाइन आवेदन

जबलपुर, यशभारत। भारतीय सेना में अग्निवीर योजना के तहत भर्ती के लिए एक बार फिर प्रक्रिया शुरु होने वाली है। अग्निवीर बनने के लिए युवाओं के लिए आज से ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। सेना में भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार 13 फरवरी से 22 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। भर्ती से जुड़ी संपूर्ण जानकारी भारतीय सेना की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
अग्निवीर भर्ती में जनरल, तकनीकी, क्लर्क, ट्रेडमैन, महिला सैन्य पुलिस समेत रेगुलर कैडर भर्ती और धर्मगुरु और नर्सिंग सहयोग व हवलदार पद निकाले गए हैं। बता दें कि अग्निवीर भर्ती में क्लर्क के पद का नाम परिवर्तित कर उसे ऑफिस असिस्टेंट पदनाम दिया गया है।