जबलपुरमध्य प्रदेश
यात्रा में खत्म हो गया जिन्दगी का सफर :रेलवे अस्पताल के बाहर दिव्यांग वृद्ध की लाश मिलने से सनसनी

जबलपुर, यशभारत। सिविल लाइन थाना अंतर्गत इंद्रा मार्केट, रेलवे अस्पताल के बाहर ट्राय सायकिल में एक दिव्यांग वृद्ध की लाश मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम हेतु भेजते हुए मामले की पड़ताल शुरु कर दी है।
थाना प्रभारी रमेश कौरव ने बताया कि अस्पताल के बाहर ट्राय सायकिल में एक वृद्ध का शव मिलने की सूचना आई थी। जो कहीं जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी सांसे थम गयीं। शव की फिलहाल शिनाख्त नहीं हो सकी है। मामले की जांच जारी है।