
जबलपुर। संजीवनी नगर थाना अंतर्गत धनवंतरी नगर में ृ19 अप्रैल को मॉर्निंग वॉक पर निकली महिलाओं पर झपट्टामार कर लूट करने वाले एक आरोपी को भिंड से गिरफ्तार कर शहर लेकर आ गई है।
पुलिस के मुताबिक श्रीमती रूचि पटैल पति नीलेश कुमार साहू 39 वर्ष निवासी द्वारका परिसर धनवंतरीनगर ज्ञानगंगा इंजीनियरिंग कालेज जबलपुर में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है। 19 अप्रैल को जब वह मॉर्निंग वॉक के लिए निकली थी तभी बाइक से दो लुटेरे पहुंचे। पीछे बैठे युवक ने झपट्टामारकर मंगलसूत्र लूटकर भाग गए थे। इसके अलावा श्राीमती दीक्षा चडार पति दिलीप चडार 31 वर्ष निवासी जैन मंदिर के बगल में को भी लुटेरो ने निशाना बनाते हुए उनका उनका मंगलसूत्र एवं चैन लूटीं थी। इस मामले में पूर्व गिरफ्तार आरोपी साहिल बेन उर्फ भूलन बेन पिता अशोक बेन 19 साल निवासी भोला नगर को गिरफ्तार किया जा चुका है। जबकि क्रिस जाटव पिता चरन सिंह जाटव 18 वर्ष निवासी ग्राम नीमगांव तह. महगांव थाना परासों जिला भिण्ड हाल भोलानगर थाना गोहलपुर जिला का फरार था जिसे पुलिस भिंड से गिरफ्तार शहर लाई है। इसके साथ ही उसके कब्जे से लूटी गई बाइक, सोन की चैन जब्त की गई है।