फायरिंग, बमबाजी मामले में दोनों पक्षों पर काउंटर केस दर्ज

जबलपुर,यश भारत। पूर्व विधानभा में वोटिंग के दौरान भाजपा-कांग्रेस के गुटों में हुई फायरिग, पथराव, बमबाजी के प्रकरण में पुलिस ने काउंटर केस दर्ज कर लिया है। भाजपा प्रत्याशी अंचल सोनकर की तरफ से हुई शिकायत में जय घनघोरिया समेत अन्य को आरोपी बनाया गया तो वहीं कांग्रेस समर्थक की ओर से हुई शिकायत में अंचल सोनकर और उनके पुत्रों समेत अन्य को आरोपी बनाया गया है।विदित हो कि घमापुर राम कृष्ण आश्रम स्कूल के समीप कांग्रेस नेता कल्लन गुप्ता का कार्यालय है पहले भाजपा और कांग्रेस के गुट यहां भिड़े। इसके बाद भानतलैया में भी उत्पात मचाया। गोली चलने और पथराव से घमापुर से लेकर भानतलैया तक में अफरा-तफरी मची थी। इतना ही नहीं बवाल के चलते राहगीरों में भी भगदड़ मच गई थी। बवाल के बाद कांग्रेसियों और भाजपा के नेताओं ने समर्थकों के साथ घमापुर थाने का घेराव करते हुए हंगामा कर मचाया था।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!