जबलपुर
हवाला के जरिए 10 करोड़ का कमीशन स्कूलों में पहुंचा स्कूलोंं: नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच
ईडी को पत्र लिखकर की गई शिकायत

ईडी को पत्र लिखकर की गई शिकायत
जबलपुर, रीवा और भोपाल में लगाया कमीशनबाजी का आरोप
जबलपुर,यशभारत। नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच के पदाधिकारियों ने ईडी को शिकायत पत्र भेजकर बताया है कि हवाला के जरिए जबलपुर, रीवा और भोपाल के स्कूलों में 10 करोड़ रुपए का कमीशन पहुंचाया गया है। मंच के डॉ. पीजी नाजपंाडे , रजत भार्गव सहित अन्य ने यशभारत को बताया कि एसडीएम की रिपोर्ट में जबलपुर में किताब दुकानों में छापे की कार्रवाई के बाद आईएसबीएन नंबर के फर्जीवाड़े की जानकारी सभी के सामने आई है। मंच के पदाधिकारियों का कहना है कि उन्होनें संचाल इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट भोपाल को पत्र भेजकर शिकायत की है और बताया है कि स्कूल, बुक प्रकाशक और बुक डिपो की सांठगांठ जबलपुर, रीवा और भोपाल में बनी हुई है जिनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाना जरूरी है।