जबलपुर में कलेक्टर-एसपी और कमिश्नर पहुंचे एमएलबी स्कूल: स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा…. देखे वीडियो

जबलपुर, यशभारत। मतदान के लिए वितरित होने वाली ईवीएम सहित अन्य चुनाव संबंधी सामग्री एवं मतदान बाद निर्धांरित स्ट्रांग रूम की पुख्ता सुरक्षा सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी., एसपी सिद्धार्थं बहुगुणा एवं जेएमसी कमिश्नर आशीष वरिष्ठ एमएलबी स्कूल पहुंचे। कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने स्कूल के एक-एक कमरे का निरीक्षण करते हुए अधीनस्थ अधिकारियों को कई अहम दिशा-निर्देश मौके पर दिए हैं। इस दौरान एडीएम नम:शिवास अरजरिया, एडीएम विमलेश सिंह सहित अन्य अधिकारी/कमज़्चारी मौजूद रहे।

कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने बताया कि चुनाव संबंधी संपूणज़् तैयारी को लेकर चुनाव से संबंधित सभी स्थलों का अवलोकन कर आवश्यक इंतजाम कराए जा रहे हैं। कलेक्टर ने एमएलबी स्कूल में सीसीटीवी कैमरे, स्ट्रांग रूम सुरक्षा, प्रवेश-निकासी द्वार पर जाली सुरक्षा, पंडाल व्यवस्था, साफ-सफाई, बिजली सप्लाई,पानी एवं समुचित वाहन पाकिंज़्ग व्यवस्था करने के निदेज़्श दिए हैं। इसी तरह मानस भवन में उप जिला निवाज़्चन अधिकारी नम: शिवाय अरजरिया द्वारा पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मानस भवन में संबंधित अधिकारियों को कल भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।
देहात क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैया राज टी. एमएलबी स्कूल में बैठक करने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में बने मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचे। कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित एसडीएम से कहा कि मतदान केंद्रों में निधाज़्रित सभी समुचित व्यवस्थाएं रहें, इसका विशेष ध्यान रखना है। केंद्र में सफाई बिजली-पानी की व्यवस्था को लेकर संबंधित विभाग से समन्वय बनाकर उसकी मॉनिटरिंग करें। कहीं कोई परेशानी आए तो आप तत्काल मुझे बताएं।