जबलपुरदेशमध्य प्रदेश

Rajasthan BJP Candate list: बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, वसुंधरा और ज्योति मिर्धा समेत 83 कैंडिडेट्स के नाम

104605241 104605259
104605295 104605639 104605651 104605663 104605679 104605646

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जबलपुर यश भारत।राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी। इसमें 83 कैंडिडेट्स के नाम शामिल हैं। दूसरी लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को टिकट दिया गया। इसके अलावा कांग्रेस से बीजेपी में आई ज्योति मिर्धा का नाम भी शामिल है। राजस्थान में 25 नवंबर को वोटिंग है। इसके लिए सत्ताधारी कांग्रेस और विपक्षी पार्टी बीजेपी में ही सीधा मुकाबला है।  बीजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी।दूसरी लिस्ट में पार्टी के कई दिग्गजों के नाम हैं। आमेर से सतीश पूनिया, नागौर से ज्योति मिर्धा, झालरापाटन से वसुंधरा राजे को टिकट दिया गया है। बीकानेर पूर्व से सिद्धी कुमारी, सूरजगढ़ से संतोष अहलावत, अजमेर दक्षिण से अनिता भदेल, अजमेर उत्तर से वासुदेव देवनानी का नाम शामिल है। जायल सीट से मंजू बाघमार मकराना से सुमिता भींचर, सोजन से शोभा चौहान, राजसमंद से दीप्ति महेश्वरी का नाम शामिल है।

Rate this post

Related Articles

Back to top button