जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

एमपीईबी नहीं चाहता कि जबलपुर जनपद के 56 ग्राम पंचायत के लोग पानी पिएः दिसंबर के बाद भी नलजल योजना के तहत नहीं लगाए गए ट्रांसफार्मर

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

जबलपुर, यशभारत। एमपीईबी मतलब मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड । इस विभाग के कार्य की जानकारी सभी को है लेकिन एक महत्वपूर्ण जानकारी जानकर सभी हैरान हो जाएंगे। दरअसल इस विभाग की लापरवाही के कारण जबलपुर जनपद की 56 ग्राम पंचायतों में पीने का पानी नहीं पहंुच पा रहा है। अब इन पंचायतों के ग्रामीण भी यही कहने लगे कि एमपीईबी नहीं चाहता है कि ग्रामीण पानी पिए।

503
मालूम हो कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में नवीन नलजल योजना के तहत प्रत्येक घर में पानी पहंुचाने के लिए पाइप लाइन बिछा रहा है। प्रायः सभी पंचायत के गांवों में पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूरा हो चुका है। लेकिन कुछ जनपदों में एमपीईबी की लापरवाही के कारण बिछी पाइप लाइनों से ग्रामीणों के घर तक पानी नहीं पहंुच पा रहा है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण जबलपुर जनपद है। इस जनपद की 56 ग्राम पंचायतों के गांवों में नलजल योजना के तहत ग्रामीणों के घर तक शुद्व पेयजल पहंुचा जाना था लेकिन उंगली में गिनने वाली पंचायतों में यह योजना सुचारू रूप से संचालित हो पाई है शेष पंचायतों के ग्रामीण आज भी बंूद-बंूद पानी को मोहताज है।

502

ट्रांसफार्मर  के पैसा जमा फिर भी विभाग काम नहीं करना चाहता है
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग पीएचई के अधिकारियों से बात की तो उनका कहना था कि किस गांव और पंचायत में कितने बिजली के ट्रांसफार्मर रखे जाना है इसकी सूची बहुत पहले ही एमपीईबी विभाग को दी जा चुकी है यही नहीं ट्रांसफार्मर का पैसा भी विभाग को दिया जा चुका है।

2021 में बिछ गई पाइप लाइन
नलजल योजना के तहत साल 2021 के अक्टूबर-नवंबर में पाइप लाइन बिछाने का काम पीएचई विभाग कर चुका है। मगर ट्रांसफार्मर नहीं रखने की वजह से बोरिंगों में मोटर नहीं डाली जा सक रही है। इस वजह से ग्रामीणों के घरों तक पीने का पानी नहीं पहंुच पा रहा है। जानकर हैरानी होगी कि पीएचई को नलजल योजना का काम 8 माह में पूरा कर लेना था लेकिन एमपीईबी अधिकारियों की लापरवाही के कारण एक साल बाद भी यह काम पूरा होता नहीं दिख रहा है।

501

लाखों नहीं करोड़ों रूपयों का प्रोजेक्ट
बताया जा रहा है कि नलजल योजना का प्रोजेक्ट लाखों नहीं करोड़ांे का है और इसके लिए सरकार जिला पंचायत और लोक निर्माण विभाग को पर्याप्त पैसा उपलब्ध करा रही है। हालांकि कलेक्टर डाॅक्टर इलैयाराजा टी लगातार इस प्रोजेक्ट पर नजर रख रहे हैं। बीते दिनों एक बैठक में कलेक्टर द्वारा एमपीईबी अधिकारियों को हिदायत दी चुकी है।

पाइप लाइन हो रही खराब
एमपीईबी की लापरवाही के कारण पाइप लाइन खराब हो रही है। कुछ ऐसी पंचायतें है जहां से पाइप लाइन चोरी भी हो रही है। इसको लेकर पीएचई विभाग भी परेशान है क्योंकि पाइप लाइन बिछाने में जो व्यय हुआ है वह दोबारा नहीं मिलेगा। इस स्थिति में पंचायतों में महत्वकांक्षी पूर्ण रूप से संचालित नहीं हो पाएगी।

500

ग्राम पंचायत उमरिया में खिड़कियों से बांध दी पाइप लाइन
जबलपुर जनपद की ग्राम पंचायत उमरिया में नलजल योजना के बुरे हाल है। स्थिति ऐसी है कि ग्रामीणों ने योजना का लाभ मिलते न देख तो पाइप लाइनों को खिड़कियों में बांध दिया है। कुछ स्थानों पर नालियों पर पाइप लाइन दफन हो गई है। ग्रामीण दयाशंकर उपाध्याय, मुकेश रजक, अशोक पटेल, बेड़ी चक्रवती, रामकिशोर ने बताया कि जल्द ही बिछी पाइप लाइन में पानी नहीं पहंुचा तो पूरी लाइन खराब हो जाएगी।

25d19208 f0d6 4b6d b21d 00bac037c825

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button