शंकर शाह और रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस कार्यक्रम में हुए सीएम शामिल
स्वदेशी अपनाओ, मध्यप्रदेश को मजबूत बनाओ - सीएम डॉ. मोहन यादव

जबलपुर,यशभारत। शहर प्रवास पर आये प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने घंटाघर स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस इन्फॉर्मेशन सेंटर में शंकर शाह और रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस कार्यक्रम शिरकत की। इस दौरान मध्य प्रदेश शासन में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, सांसद आशीष दुबे, राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीकि, महापौर जगत बहादुर सिंह, पूर्व मंत्री अजय बिश्नोई, विधायक अशोक रोहाणी, विधायक अभिलाष पांडे , भाजपा नगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर भाजपा ग्रामीण अध्यक्ष राजकुमार पटेल सहित जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम डॉ. मोहन यादव ने पीएम मोदी के ‘स्वदेशी अपनाओ’ मंत्र को दोहराया है। उन्होंने स्वदेशी अपनाने के प्रधानमंत्री के संदेश को दोहराते हुए कहा कि ‘गर्व से कहो हम स्वदेशी हैं। स्वदेशी अपनाओ, मध्यप्रदेश को मजबूत बनाओ, देश को समृद्ध बनाओ।’ इसी के साथ उन्होंने इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी से सहयोग की अपील भी की है।







