वन विभाग की दबिश में उजागर हुआ शिकारकांड
निसर्ग इस्पात प्लांट के प्रबंधक समेत तीन आरोपी गिरफ्तार,कोर्ट ने भेजा जेल

जबलपुर यशभारत। सिहोरा वन परिक्षेत्र के सरदा बीट अंतर्गत ग्राम घुघरा में एक इस्पात प्लांट के भीतर जंगली सुअरों के अवैध शिकार और उन्हें दफनाने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। वन विभाग की त्वरित कार्रवाई में तीन आरोपियों को गिरफ़्तार कर 15 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।
शिकारी बने प्लांट कर्मचारी
मुखबिर से मिली सूचना के बाद कार्रवाई करते हुए वन उपसंभागीय अधिकारी एम.एल. बरकड़े के नेतृत्व में टीम ने निसर्ग इस्पात प्रा. लि. के प्रबंधक अनुराग द्विवेदी, जेसीबी ऑपरेटर बृजेश विश्वकर्मा और कर्मचारी मोहित दहिया को हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने कबूल किया कि 11-12 अक्टूबर की रात दो जंगली सुअरों को करंट लगाकर शिकार किया और फिर प्लांट क्षेत्र में गड्ढा खुदवाकर दफना दिया।
कानूनी कार्रवाई व बरामदगी
आरोपियों की निशानदेही पर शव बरामद किए गए और पोस्टमार्टम में करंट से मौत की पुष्टि हुई। वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को अपर सत्र न्यायालय सिहोरा में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।







